ETV Bharat / bharat

अगले 10 साल में बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे शहर को पीछे छोड़ देगा इंदौर, एमपी के सीएम शिवराज सिंह का दावा - सीएम शिवराज का दावा

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यदि इन्दौर में बीजेपी के पार्षद और महापौर एक बार फिर चुने गये, तो आने वाले 10 साल में इंदौर महानगर, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे शहर को पीछे छोड़ देगा.

MP CM Shivraj Singh Claims that Indore will leave behind Bengaluru and Hyderabad in development
अगले 10 साल में बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे शहर को पीछे छोड़ देगा इंदौर
author img

By

Published : May 31, 2022, 9:43 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगर नगरीय निकाय के चुनावों में इन्दौर में बीजेपी के पार्षद और महापौर एक बार फिर वापस चुने जाते हैं, तो आने वाले 10 साल में इंदौर, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे शहर को पछाड़ देगा.

हैदराबाद और बेंग्लुरू को पीछे छोड़ देगा इंदौर

बीजेपी की संगठन बैठक में शामिल हुए थे सीएम: बीजेपी कार्यालय पर हुई बीजेपी संगठन की बैठक में इंदौर बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस दौरान सीएम ने आने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की और चुनाव में पूरी मेहनत करने का आश्वासन लिया. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले आठ से 10 सालों में इंदौर हैदराबाद और बेंगलुरू जैसा सहर बन जायेगा, लेकिन इसके लिए इंदौर नगर निगम में बीजेपी के पार्षद और महापौर होना चाहिए. सीएम ने कहा कि जिस तरह से इंदौर में विकास कार्य हुए हैं वैसा सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है.

विकास की गारंटी है बीजेपी: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि जिस तरह से ग्राम पंचायतों के चुनाव घोषित हो चुके हैं नतीजे आने के बाद जल्द ही नगर निगम के चुनाव भी घोषित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में भी बीजेपी ने बेहतर काम किया है.उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता मेहनत करता है और उसी का परिणाम है कि आज अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्य प्रदेश का इंदौर काफी बेहतर है. सीएम ने यह भी दावा किया कि और विकास का दूसरा नाम बीजेपी है. हालांकि, चुनाव करीब हैं ऐसे में इस बात का इंतजार करना होगा कि सीएम की घोषणा कितनी कारगर होती है.

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगर नगरीय निकाय के चुनावों में इन्दौर में बीजेपी के पार्षद और महापौर एक बार फिर वापस चुने जाते हैं, तो आने वाले 10 साल में इंदौर, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे शहर को पछाड़ देगा.

हैदराबाद और बेंग्लुरू को पीछे छोड़ देगा इंदौर

बीजेपी की संगठन बैठक में शामिल हुए थे सीएम: बीजेपी कार्यालय पर हुई बीजेपी संगठन की बैठक में इंदौर बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस दौरान सीएम ने आने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की और चुनाव में पूरी मेहनत करने का आश्वासन लिया. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले आठ से 10 सालों में इंदौर हैदराबाद और बेंगलुरू जैसा सहर बन जायेगा, लेकिन इसके लिए इंदौर नगर निगम में बीजेपी के पार्षद और महापौर होना चाहिए. सीएम ने कहा कि जिस तरह से इंदौर में विकास कार्य हुए हैं वैसा सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है.

विकास की गारंटी है बीजेपी: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि जिस तरह से ग्राम पंचायतों के चुनाव घोषित हो चुके हैं नतीजे आने के बाद जल्द ही नगर निगम के चुनाव भी घोषित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में भी बीजेपी ने बेहतर काम किया है.उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता मेहनत करता है और उसी का परिणाम है कि आज अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्य प्रदेश का इंदौर काफी बेहतर है. सीएम ने यह भी दावा किया कि और विकास का दूसरा नाम बीजेपी है. हालांकि, चुनाव करीब हैं ऐसे में इस बात का इंतजार करना होगा कि सीएम की घोषणा कितनी कारगर होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.