ETV Bharat / bharat

MP में 'लाड़ली' के बाद आएगा 'लखपति बहना' अभियान, Etv Bharat से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम शिवराज ने बताया प्लान

Shivraj Interview With ETV Bharat: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से बात कर कई सवालों के जवाब दिए. शिवराज ने ईटीवी भारत की शेफाली पांडेय से बातचीत करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना के बाद अब 'लखपति बहना अभियान' शुरु करूंगा.

CM Shivraj Singh Chouhan Exclusive Interview
सीएम शिवराज की ईटीवी भारत से बातचीत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 6:30 AM IST

Updated : Nov 15, 2023, 1:04 PM IST

सीएम शिवराज की ईटीवी भारत से बातचीत

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान के विरोधी भी उनकी जीवटता और मेहनत के कायल हैं. रात 11 बजे तक 12 से ज्यादा चुनावी सभाएं खत्म कर लेने के बाद सीएम शिवराज का काफिला अपने तय समय से दो घंटे देरी से भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर पहुंचा. नवम्बर के दूसरे हफ्ते की सर्दी में ये लोगों के घरों में दुबक जाने का वक्त है. लेकिन चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को करीब से देखने के लिए घरों के बाहर लोग जमा थे. खासकर महिलाएं. Shivraj's Road Show in Bhopal

लाड़ली बहनों की आत्मीयता अद्भुत: ईटीवी भारत का उनसे सवाल भी यही होता है कि क्या जनसभाओं में आपके लिए उमड़ रहा लाड़ली बहनों का स्नेह बीजेपी की सत्ता की राह बना पाएगी. शिवराज मुस्कुराते हुए कहते हैं लाडली बहना ही क्यों नौजवान बुजुर्ग सबका समर्थन स्नेह मिल रहा है लेकिन हां, लाड़ली बहनों की आत्मीयता अद्भुत है. शिवराज कहते हैं फिर सरकार बनते ही अब लखपति बहना अभियान शुरु होगा. कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर बेबाकी से शिवराज बोले कि ''जिन्होंने भ्रष्टाचार ही किया उन्हे यही दिखाई देगा. ईटीवी भारत की शिफाली पाण्डे ने सीएम शिवराज से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के साथ इस रोड शो में कई मुद्दों पर बात की.

क्या ये दीवानगी वोट में बदलेगी: जिस नरेला विधानसभा सीट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को रात नौ बजे रोड शो के लिए पहुंचना था. वहां वो 11 बजे पहुंच पाते हैं. लेकिन ग्यारह बजे भी आम लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री को देखने उमड़े हुए हैं. 12 से ज्यादा सभाएं करके लौटे शिवराज रथ पर सवार लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. थकान चेहरे पर दिखाई देती है लेकिन जनता को देखते ही काफुर हो जाती हैं. हमारा पहला सवाल होता है इतनी एनर्जी कहां से लाते हैं. रिकार्ड जीत वाले सीएम सभाओं का भी रिकार्ड बना रहे हैं. शिवराज कहते हैं जनता के प्यार और आर्शीवाद से ये एनर्जी मिलती है.

क्या लाड़ली बहनें बनाएंगी सत्ता की राह: शिवराज का स्वागत करने वालों में रात ग्यारह बजे भी बड़ी तादात महिलाओं की है. कई तो उनकी एक झलक देखने के लिए घंटों से इंतजार कर रही हैं. हम पूछते हैं लाड़ली बहनों का जो स्नेह जनसभाओं में मिल रहा है, रोड शो में दिखाई दे रहा है, क्या ये बीजेपी की सत्ता की राह बनेगा. शिवराज कहते हैं ''केवल लाड़ली बहना ही क्यों, बुजुर्ग, युवा सबका समर्थन मिल रहा है. लेकिन हां बहनों की आत्मीयता अद्भुत है.''

Also Read:

जीत की गारंटी शिवराज, फिर दिग्गज क्यों उतारे: शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया आप तो एमपी में जीत की गारंटी माने जाते हैं फिर क्या वजह रही कि केन्द्रीय मंत्री और सांसदों को मैदान में उतार दिया गया. शिवराज सधा हुआ जवाब देते हैं ''सांसद केन्द्रीय मंत्री पहले भी मैदान में उतरते रहे हैं. ये पार्टी की रणनीति होती है.

एमपी में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा: कांग्रेस ने एमपी में भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया हुआ है, चुनाव तो विकास पर होते है. सीएम शिवराज कहते हैं ''उन्होंने ही भ्रष्टाचार किया है विकास उन्होंने कभी किया नहीं इसलिए भ्रष्टाचार ही दिखता है उन्हें.''

लाड़ली बहना के बाद लखपति बहना अभियान: आधी आबादी पर पूरा फोकस रखने के बाद शिवराज कहते हैं ''एक लक्ष्य पूरा होता है और हम दूसरे में जुट जाते हैं. अब लाड़ली बहना अभियान के बाद अब हमारा पूरा ध्यान लखपति बहना योजना पर है.''

क्या 2024 में सीएम के तौर पर दिखेंगे शिवराज: क्या आप रिकार्ड बनाकर मुख्यमंत्री के रुप में 2024 में फिर दिखाई देंगे. शिवराज एक सांस में जवाब देते हैं. भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है हम जीत रहे हैं.''

सीएम शिवराज की ईटीवी भारत से बातचीत

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान के विरोधी भी उनकी जीवटता और मेहनत के कायल हैं. रात 11 बजे तक 12 से ज्यादा चुनावी सभाएं खत्म कर लेने के बाद सीएम शिवराज का काफिला अपने तय समय से दो घंटे देरी से भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर पहुंचा. नवम्बर के दूसरे हफ्ते की सर्दी में ये लोगों के घरों में दुबक जाने का वक्त है. लेकिन चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को करीब से देखने के लिए घरों के बाहर लोग जमा थे. खासकर महिलाएं. Shivraj's Road Show in Bhopal

लाड़ली बहनों की आत्मीयता अद्भुत: ईटीवी भारत का उनसे सवाल भी यही होता है कि क्या जनसभाओं में आपके लिए उमड़ रहा लाड़ली बहनों का स्नेह बीजेपी की सत्ता की राह बना पाएगी. शिवराज मुस्कुराते हुए कहते हैं लाडली बहना ही क्यों नौजवान बुजुर्ग सबका समर्थन स्नेह मिल रहा है लेकिन हां, लाड़ली बहनों की आत्मीयता अद्भुत है. शिवराज कहते हैं फिर सरकार बनते ही अब लखपति बहना अभियान शुरु होगा. कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर बेबाकी से शिवराज बोले कि ''जिन्होंने भ्रष्टाचार ही किया उन्हे यही दिखाई देगा. ईटीवी भारत की शिफाली पाण्डे ने सीएम शिवराज से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के साथ इस रोड शो में कई मुद्दों पर बात की.

क्या ये दीवानगी वोट में बदलेगी: जिस नरेला विधानसभा सीट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को रात नौ बजे रोड शो के लिए पहुंचना था. वहां वो 11 बजे पहुंच पाते हैं. लेकिन ग्यारह बजे भी आम लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री को देखने उमड़े हुए हैं. 12 से ज्यादा सभाएं करके लौटे शिवराज रथ पर सवार लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. थकान चेहरे पर दिखाई देती है लेकिन जनता को देखते ही काफुर हो जाती हैं. हमारा पहला सवाल होता है इतनी एनर्जी कहां से लाते हैं. रिकार्ड जीत वाले सीएम सभाओं का भी रिकार्ड बना रहे हैं. शिवराज कहते हैं जनता के प्यार और आर्शीवाद से ये एनर्जी मिलती है.

क्या लाड़ली बहनें बनाएंगी सत्ता की राह: शिवराज का स्वागत करने वालों में रात ग्यारह बजे भी बड़ी तादात महिलाओं की है. कई तो उनकी एक झलक देखने के लिए घंटों से इंतजार कर रही हैं. हम पूछते हैं लाड़ली बहनों का जो स्नेह जनसभाओं में मिल रहा है, रोड शो में दिखाई दे रहा है, क्या ये बीजेपी की सत्ता की राह बनेगा. शिवराज कहते हैं ''केवल लाड़ली बहना ही क्यों, बुजुर्ग, युवा सबका समर्थन मिल रहा है. लेकिन हां बहनों की आत्मीयता अद्भुत है.''

Also Read:

जीत की गारंटी शिवराज, फिर दिग्गज क्यों उतारे: शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया आप तो एमपी में जीत की गारंटी माने जाते हैं फिर क्या वजह रही कि केन्द्रीय मंत्री और सांसदों को मैदान में उतार दिया गया. शिवराज सधा हुआ जवाब देते हैं ''सांसद केन्द्रीय मंत्री पहले भी मैदान में उतरते रहे हैं. ये पार्टी की रणनीति होती है.

एमपी में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा: कांग्रेस ने एमपी में भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया हुआ है, चुनाव तो विकास पर होते है. सीएम शिवराज कहते हैं ''उन्होंने ही भ्रष्टाचार किया है विकास उन्होंने कभी किया नहीं इसलिए भ्रष्टाचार ही दिखता है उन्हें.''

लाड़ली बहना के बाद लखपति बहना अभियान: आधी आबादी पर पूरा फोकस रखने के बाद शिवराज कहते हैं ''एक लक्ष्य पूरा होता है और हम दूसरे में जुट जाते हैं. अब लाड़ली बहना अभियान के बाद अब हमारा पूरा ध्यान लखपति बहना योजना पर है.''

क्या 2024 में सीएम के तौर पर दिखेंगे शिवराज: क्या आप रिकार्ड बनाकर मुख्यमंत्री के रुप में 2024 में फिर दिखाई देंगे. शिवराज एक सांस में जवाब देते हैं. भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है हम जीत रहे हैं.''

Last Updated : Nov 15, 2023, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.