ETV Bharat / bharat

Bageshwar Dham Sarkar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को बड़ी राहत, विशेष अदालत से मिली जमानत - छतरपुर जिला कोर्ट

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े विवाद खत्म नहीं हो रहे हैं. चर्चा में छाए कथा वाचक के छोटे भाई शालिगराम गर्ग को छतरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए शालिगराम गर्ग और उनके साथी को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है. पढ़िए रिपोर्ट...

Bageshwar Dham Sarkar
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली जमानत
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 6:20 PM IST

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया गया था पेश

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग और उसके साथी को जिला कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है. बता दें दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार के दिन गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. इस दौरान छतरपुर जिले के 3 थानों की पुलिस मौजूद थी.

ये है मामला: आरोपी शालिगराम गर्ग पर 9 दिन पहले का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज किया था. उस वायरल वीडियो में वह सिगरेट पी रहा था. हाथ में कट्टा लेकर एक शादी समारोह में लोगों को धमकाता नजर आया था. पुलिस ने SC-ST अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

कई धाराओं में दर्त था मुकदमा: वायरल वीडियो के आधार पर शालिगराम गर्ग पर मारपीट, धमकाने, जान से मारने की धमकी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले की विवेचना खजुराहो SDOP को सौंपी गई थी. परिवार के कथन के आधार पर आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई थी. गुरुवार के दिन आरोपी शालिगराम गर्ग के साथ राजाराम तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद विशेष न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह के न्यायालय में किया है.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान: यह मामला प्रकाश में आने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भाई के विवादित वीडियो और SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज होने के बाद अपना बयान ट्वीट करके जारी किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि 'जो व्यक्ति जैसा करेगा वह वैसा भरेगा' यानी की जैसी करनी वैसी भरनी. हालांकि, चर्चा में छाए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम के अब तक कई विवादित वीडियो वायरल हो चुके हैं.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया गया था पेश

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग और उसके साथी को जिला कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है. बता दें दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार के दिन गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. इस दौरान छतरपुर जिले के 3 थानों की पुलिस मौजूद थी.

ये है मामला: आरोपी शालिगराम गर्ग पर 9 दिन पहले का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज किया था. उस वायरल वीडियो में वह सिगरेट पी रहा था. हाथ में कट्टा लेकर एक शादी समारोह में लोगों को धमकाता नजर आया था. पुलिस ने SC-ST अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

कई धाराओं में दर्त था मुकदमा: वायरल वीडियो के आधार पर शालिगराम गर्ग पर मारपीट, धमकाने, जान से मारने की धमकी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले की विवेचना खजुराहो SDOP को सौंपी गई थी. परिवार के कथन के आधार पर आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई थी. गुरुवार के दिन आरोपी शालिगराम गर्ग के साथ राजाराम तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद विशेष न्यायाधीश उपेंद्र प्रताप सिंह के न्यायालय में किया है.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान: यह मामला प्रकाश में आने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भाई के विवादित वीडियो और SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज होने के बाद अपना बयान ट्वीट करके जारी किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि 'जो व्यक्ति जैसा करेगा वह वैसा भरेगा' यानी की जैसी करनी वैसी भरनी. हालांकि, चर्चा में छाए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम के अब तक कई विवादित वीडियो वायरल हो चुके हैं.

Last Updated : Mar 2, 2023, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.