हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में एक दर्दनाक हादसा हो गया. आज बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. टक्कर होते ही कार में आग लग गई और कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए. घटना टिमरनी थाना इलाके के पोखरनी गांव के पास हुई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मृतकों की शिनाख्त हो गई है, सभी हरदा जिले के ही रहने वाले थे.
शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार: जानकारी के अनुसार, ग्राम बरकला के रहने वाले अखिलेश कुशवाहा, राकेश, राकेश की पत्नी शिवानी और आदर्श, नसरुल्लागंज के दीपगांव से शादी समारोह में गए थे. वहां से वापस लौटते समय पोखरनी गांव के पास कार बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई. कार में सवार लोगों को उतरने का मौका भी नहीं मिला, सभी की जलने से मौत हो गई.
6 महीने पहले हुई थे राकेश की शादी: सभी मृतक हरदा जिले के बरकला चारखेड़ा के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि मृतक राकेश की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. हादसे की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी. इसी के चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह हादसा हो गया.