ETV Bharat / bharat

MP: बच्चों से भरी बस पलटी, छात्र और ड्राइवर की मौत, ट्रक की टक्कर से हुआ हादसा - शिवपुरी लेटेस्ट न्यूज

शिवपुरी जिले के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर ट्रक से टकराकर बस पलट गई. हादसे में बस ड्राइवर और एक छात्र की मौत हो गई. बस बच्चों को लेकर ग्वालियर से शाजापुर जा रही थी. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई.

Bus full of children overturned in Shivpuri
शिवपुरी में बच्चों से भरी बस पलटी
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 8:40 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 10:13 AM IST

शिवपुरी में बच्चों से भरी बस पलटी

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. देहात थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित बांसखेड़ी के पास सोमवार आज सुबह छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई. हादसे में बस ड्राइवर सहित एक छात्र की मौत हो, जबकि कई लोगों को चोटें आई हैं. बस में लगभग 10 टीचर व 30 बच्चों सहित कुल 40 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि बस के आगे चल रहे ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद बस पीछे से ट्रक से टकराकर पलट गई.

कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर से शाजापुर जा रहे थे बच्चे: जानकारी के अनुसार, घटना देहात थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव के पास फोरलेन हाईवे की है. सभी बच्चे नर्मदापुरम के रहने वाले हैं. सभी बच्चे 11 जिलों में वनवासी लीला का कार्यक्रम करने के लिए निकले थे. तीन कार्यक्रम बच्चे कर चुके थे, चौथे कार्यक्रम को करने ग्वालियर से शाजापुर के लिए जा रहे थे. तभी शिवपुरी जिले में यह हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं मृतक ड्राइवर और छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

सिंगरौली में हाईवा ने मां और बेटे को कुचला, मौत: सिंगरौली जिले में रविवार रात को एक सड़क हादसे में मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार 28 वर्षीय प्रमोद जायसवाल अपनी पत्नी ममता एवं डेढ़ साल के बेटे रितिक के साथ ग्राम रैला से मलगो जा रहे थे. माड़ा थाने के समीप तिराहे पर अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आकर वह घायल हो गए. घटना में उनकी पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने आक्रोश जताते हुए सड़क पर जाम कर दिया. माड़ा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने मोर्चा संभालते हुए शवों को घटनास्थल से हटाकर जाम खुलवाया.

शिवपुरी में बच्चों से भरी बस पलटी

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. देहात थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित बांसखेड़ी के पास सोमवार आज सुबह छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई. हादसे में बस ड्राइवर सहित एक छात्र की मौत हो, जबकि कई लोगों को चोटें आई हैं. बस में लगभग 10 टीचर व 30 बच्चों सहित कुल 40 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि बस के आगे चल रहे ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद बस पीछे से ट्रक से टकराकर पलट गई.

कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर से शाजापुर जा रहे थे बच्चे: जानकारी के अनुसार, घटना देहात थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव के पास फोरलेन हाईवे की है. सभी बच्चे नर्मदापुरम के रहने वाले हैं. सभी बच्चे 11 जिलों में वनवासी लीला का कार्यक्रम करने के लिए निकले थे. तीन कार्यक्रम बच्चे कर चुके थे, चौथे कार्यक्रम को करने ग्वालियर से शाजापुर के लिए जा रहे थे. तभी शिवपुरी जिले में यह हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं मृतक ड्राइवर और छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

सिंगरौली में हाईवा ने मां और बेटे को कुचला, मौत: सिंगरौली जिले में रविवार रात को एक सड़क हादसे में मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार 28 वर्षीय प्रमोद जायसवाल अपनी पत्नी ममता एवं डेढ़ साल के बेटे रितिक के साथ ग्राम रैला से मलगो जा रहे थे. माड़ा थाने के समीप तिराहे पर अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आकर वह घायल हो गए. घटना में उनकी पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने आक्रोश जताते हुए सड़क पर जाम कर दिया. माड़ा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने मोर्चा संभालते हुए शवों को घटनास्थल से हटाकर जाम खुलवाया.

Last Updated : Jun 5, 2023, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.