ETV Bharat / bharat

बागी नई माने रे नई माने, मचल गए लड़बे को....एमपी के किन इलाकों में बागी बढ़ाएंगे बीजेपी-कांग्रेस की मुश्किलें - mp election 2023 inside story

Rebels Will Increase Problems in MP: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बागी बलवान बन गए हैं. टिकट कटने को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष है. नतीजा यह है कि जिन्हें टिकट नहीं मिला वह निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इससे भाजपा और कांग्रेस के वोटों पर सीधा असर होगा. पढ़े ईटीवी भारत की भोपाल से संवाददाता शेफाली पांडे की खास रिपोर्ट...

Tickets of many leaders cut in MP
एमपी में कई नेताओं का कटा टिकट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 8:42 PM IST

भोपाल। बदलते मौसम के साथ एमपी के बागो में बहार भले न हो, लेकिन चुनावी मौसम में बागियों की बहार आनी शुरु हो गई. नाराज बागियों ने पहले तेवर दिखाए कि टिकट बदल सको तो बदल लो. लेकिन जब विरोध प्रदर्शन भी बेअसर रहा तो मैदान में आने का दम दिखा ही दिया. एमपी में मालवा, महाकौशल, बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल में कहां कितने बागी मैदान में दम दिखाने उतर चुके हैं और कहां नामांकन दाखिल करने के साथ हो चुकी है बगावत की धार तेज करने की तैयारी, राजनीतिक दलों से ये बगावत किसके हक में जाएगी, किसे मात दिलाएगी, बागी नई माने रे नई माने...मचल गए लड़बे को.

कांग्रेस के गढ़ में ऐसी बगावत: भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट की गिनती एमपी की उन सीटों में होती है. जहां पार्टी दशकों से लगातार जीत रही है. इस सीट पर आरिफ अकील बीजेपी की आंधियों में भी चुनाव जीतते रहे हैं. लेकिन इस बार कांग्रेस के लिए अपने गढ़ में ही चुनौती खुद आरिफ अकील का परिवार बन गया है. आरिफ अकील के बीमार होने के बाद उनके बेटे आतिफ अकील को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया लेकिन परिवार में ही फूट हो गई और आरिफ अकील के भाई आमिर अकील ने निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया. उधर कांग्रेस के ही एक और दावेदार इस सीट के नासिर इस्लाम ने भी बगावत कर दी है परिवारवाद का पार्टी पर आरोप लगाते हुए चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी की है. उधर भोपाल की नरेला सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बाबू मस्तान चुनाव मैदान में उतर गए हैं. निर्दलीय उम्मीदवार बाबू मस्तान निर्दलीय होते हुए जमीन पर पकड़ रखते हैं. इनकी मौजूदगी कांग्रेस के वोट काटेगी.

ग्वालियर चंबल के बागियों का बसपा ठिकाना: ग्वालियर चंबल में ज्यादातर बागियों का ठिकाना बसपा है. कांग्रेस और बीजेपी से नाराज उम्मीदवारों को बसपा हाथ के हाथ ले रही है. मुरैना से बीजेपी को बड़ा झटका लगा था जब पार्टी के वरिष्ठ नेता रुस्तम सिंह ने पार्टी छोड़ दी है. रुस्तम सिंह की नाराजगी ये थी कि वे अपनी जगह अपने बेटे राकेश सिंह की उम्मीदवारी चाहते थे लेकिन पार्टी ने उहे भी टिकट नहीं दिया. अब राकेश सिंह बसपा से चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह ग्वालियर में भी कांग्रेस के केदार सिंह कंसाना ने भी ग्वालियर ग्रामीण से दावेदारी की थी. टिकट कटा तो बसपा का हाथ थाम लिया. चंबल में भिंड विधानसभा में बीजेपी छोड़ बसपा में गए रक्षपाल सिंह बसपा से उम्मीदवारी के लिए तैयार हैं. इसी तरह बीजेपी विधायक रहे संजीव सिंह कुशवाहा टिकट कटने के बाद अब निर्दलीय मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस में भी राहुल सिंह कुशवाहा ने बगावत कर अब आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.

महाकौशल में किसके हिस्से कितने कांटे: महाकौशल में नरसिंहपुर की गोटेगांव सीट पर पहले अधिकृत उम्मीदवार रहे शेखर चौधरी कांग्रेस के बागी हो चुके हैं. वजह ये है इनका टिकट बाद में काट कर नर्मदा प्रजापति को यहां से उम्मीदवार बनाया गया. उधर गाडरवारा सीट पर बीजेपी के सांसद उदय प्रताप को टिकट दिए जाने के बाद बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे गौतम पटेल ने पार्टी ही छोड़ दी. छिंदवाड़ा के चौरई विधानसभा में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा ने बागी होकर भरा पर्चा भर दिया. बीजेपी ने यहां से लखन वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

Also Read:

मालवा निमाड़ में बागियों ने किसकी बढ़ाई टेंशन: मंदसौर की मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार का भारी विरोध हो रहा है. स्थिति यहां तक आ गई कि मल्हारगढ के कार्यकर्ता यहां कांग्रेस के बागी श्यामलाल के समर्थन में प्रदर्शन करने आए थे और प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात करना चाहते थे. उधर इंदौर की तीन नंबर से सीट से अखिलेश शाह ने भाजपा के बागी के रूप में दम दिखा दिया है. जो बीजेपी उमोमीदवार गोलू शुक्ला के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. उधर कांग्रेस के पिंटू जोशी भी बगावत करते मैदान में उतर गए हैं. महू सीट को लेकर भी चर्चा है कि यहां से अंतर सिंह दरबार बागी के रुप में नामांकन दाखिल कर सकते हैं. यहां कांग्रेस ने रामकिशोर शुक्ला को उममीदवार बनाया है.

बुंदेलखंड में 'आप' हमारे हैं: बुदेलंखड में बागियों का सहारा आप दिखाई दे रहा है. सागर में मुकेश जैन बीजेपी से बगावत करके आप के साथ हो लिए. इसी तरह नरयावली में भी अरविंद तोमर ने बीजेपी से बगावत करके आण आदमी पार्टी का हाथ थामा है. बंडा से सुधीर यादव अकेले निर्दलीय चुनाव लड़के बीजेपी की मुश्किल बढाएंगे. उधर नरियावली सीट पर कांग्रेस में भी बागियों की बहार है. यहां शारदा खटीक और देवेन्द्र तोमर चुनाव में बागी होकर दम दिखा रहे हैं.

भोपाल। बदलते मौसम के साथ एमपी के बागो में बहार भले न हो, लेकिन चुनावी मौसम में बागियों की बहार आनी शुरु हो गई. नाराज बागियों ने पहले तेवर दिखाए कि टिकट बदल सको तो बदल लो. लेकिन जब विरोध प्रदर्शन भी बेअसर रहा तो मैदान में आने का दम दिखा ही दिया. एमपी में मालवा, महाकौशल, बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल में कहां कितने बागी मैदान में दम दिखाने उतर चुके हैं और कहां नामांकन दाखिल करने के साथ हो चुकी है बगावत की धार तेज करने की तैयारी, राजनीतिक दलों से ये बगावत किसके हक में जाएगी, किसे मात दिलाएगी, बागी नई माने रे नई माने...मचल गए लड़बे को.

कांग्रेस के गढ़ में ऐसी बगावत: भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट की गिनती एमपी की उन सीटों में होती है. जहां पार्टी दशकों से लगातार जीत रही है. इस सीट पर आरिफ अकील बीजेपी की आंधियों में भी चुनाव जीतते रहे हैं. लेकिन इस बार कांग्रेस के लिए अपने गढ़ में ही चुनौती खुद आरिफ अकील का परिवार बन गया है. आरिफ अकील के बीमार होने के बाद उनके बेटे आतिफ अकील को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया लेकिन परिवार में ही फूट हो गई और आरिफ अकील के भाई आमिर अकील ने निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया. उधर कांग्रेस के ही एक और दावेदार इस सीट के नासिर इस्लाम ने भी बगावत कर दी है परिवारवाद का पार्टी पर आरोप लगाते हुए चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी की है. उधर भोपाल की नरेला सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बाबू मस्तान चुनाव मैदान में उतर गए हैं. निर्दलीय उम्मीदवार बाबू मस्तान निर्दलीय होते हुए जमीन पर पकड़ रखते हैं. इनकी मौजूदगी कांग्रेस के वोट काटेगी.

ग्वालियर चंबल के बागियों का बसपा ठिकाना: ग्वालियर चंबल में ज्यादातर बागियों का ठिकाना बसपा है. कांग्रेस और बीजेपी से नाराज उम्मीदवारों को बसपा हाथ के हाथ ले रही है. मुरैना से बीजेपी को बड़ा झटका लगा था जब पार्टी के वरिष्ठ नेता रुस्तम सिंह ने पार्टी छोड़ दी है. रुस्तम सिंह की नाराजगी ये थी कि वे अपनी जगह अपने बेटे राकेश सिंह की उम्मीदवारी चाहते थे लेकिन पार्टी ने उहे भी टिकट नहीं दिया. अब राकेश सिंह बसपा से चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह ग्वालियर में भी कांग्रेस के केदार सिंह कंसाना ने भी ग्वालियर ग्रामीण से दावेदारी की थी. टिकट कटा तो बसपा का हाथ थाम लिया. चंबल में भिंड विधानसभा में बीजेपी छोड़ बसपा में गए रक्षपाल सिंह बसपा से उम्मीदवारी के लिए तैयार हैं. इसी तरह बीजेपी विधायक रहे संजीव सिंह कुशवाहा टिकट कटने के बाद अब निर्दलीय मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस में भी राहुल सिंह कुशवाहा ने बगावत कर अब आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.

महाकौशल में किसके हिस्से कितने कांटे: महाकौशल में नरसिंहपुर की गोटेगांव सीट पर पहले अधिकृत उम्मीदवार रहे शेखर चौधरी कांग्रेस के बागी हो चुके हैं. वजह ये है इनका टिकट बाद में काट कर नर्मदा प्रजापति को यहां से उम्मीदवार बनाया गया. उधर गाडरवारा सीट पर बीजेपी के सांसद उदय प्रताप को टिकट दिए जाने के बाद बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे गौतम पटेल ने पार्टी ही छोड़ दी. छिंदवाड़ा के चौरई विधानसभा में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा ने बागी होकर भरा पर्चा भर दिया. बीजेपी ने यहां से लखन वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

Also Read:

मालवा निमाड़ में बागियों ने किसकी बढ़ाई टेंशन: मंदसौर की मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार का भारी विरोध हो रहा है. स्थिति यहां तक आ गई कि मल्हारगढ के कार्यकर्ता यहां कांग्रेस के बागी श्यामलाल के समर्थन में प्रदर्शन करने आए थे और प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात करना चाहते थे. उधर इंदौर की तीन नंबर से सीट से अखिलेश शाह ने भाजपा के बागी के रूप में दम दिखा दिया है. जो बीजेपी उमोमीदवार गोलू शुक्ला के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. उधर कांग्रेस के पिंटू जोशी भी बगावत करते मैदान में उतर गए हैं. महू सीट को लेकर भी चर्चा है कि यहां से अंतर सिंह दरबार बागी के रुप में नामांकन दाखिल कर सकते हैं. यहां कांग्रेस ने रामकिशोर शुक्ला को उममीदवार बनाया है.

बुंदेलखंड में 'आप' हमारे हैं: बुदेलंखड में बागियों का सहारा आप दिखाई दे रहा है. सागर में मुकेश जैन बीजेपी से बगावत करके आप के साथ हो लिए. इसी तरह नरयावली में भी अरविंद तोमर ने बीजेपी से बगावत करके आण आदमी पार्टी का हाथ थामा है. बंडा से सुधीर यादव अकेले निर्दलीय चुनाव लड़के बीजेपी की मुश्किल बढाएंगे. उधर नरियावली सीट पर कांग्रेस में भी बागियों की बहार है. यहां शारदा खटीक और देवेन्द्र तोमर चुनाव में बागी होकर दम दिखा रहे हैं.

Last Updated : Oct 26, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.