भोपाल। मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आज रविवार को राजधानी भोपाल में भी धर्मांतरण (Conversion case in Bhopal) का एक मामला सामने आया है. भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर में चोरी छुपे धर्मांतरण का खेल चल रहा था. हिंदू धर्म के लोग क्रिश्चियन धर्म की प्रार्थना कर रहे थे. सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हिंदू संगठन में टीटी नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
अपनी मर्जी से कर रहे थे जीजस की पूजा: हिंदू संगठन, बजरंग दल व संस्कृति बचाओ मंच ने शिवनगर बस्ती में दबिश दी. पादरी हिंदुओं को ईसाई बना रहे थे. हिन्दू संगठन ने धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है. एक पादरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जबरदस्ती धर्मांतरण करवाया जा रहा था, ऐसे लोग सक्रिय हैं जो धर्म परिवर्तन कराते हैं. दूसरी ओर लोगों का कहना है कि ''हम हिंदू हैं लेकिन अपनी मर्जी से ईसाई धर्म की प्रार्थना कर रहे हैं, इसमें गलत क्या है''. छोटी बच्चियों का कहना है कि ''हम अपने मन से सब करते हैं हम हिंदू हैं, पर हमें जीसस की प्रार्थना करनी है, हमारे दुख दर्द पीड़ा सब ईसा मसीह की वजह से ख़त्म हुए हैं. हम दक्षिणा भी देते हैं जैसे मंदिर में दी जाती है, हम एक साल से यहां प्रार्थना करते आ रहे हैं, हमे प्रार्थना करके अच्छा लगता है''.
MP Alirajpur पुलिस ने जांच के बाद पादरी पर दर्ज किया धर्मांतरण कराने का केस, बढ़ सकती हैं धाराएं
एमपी में नहीं चलेगा धर्मांतरण का खेल: धर्मांतरण के मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma statement on conversion) ने कहा कि ''धर्मांतरण का मामला आज भोपाल में निकल कर आया है. दमोह के अंदर भी कई प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. बैतूल में भी इस प्रकार की घटना करने का प्रयास किया गया. ऐसे लोग मध्य प्रदेश के अंदर अब नहीं बचेंगे, कोई भी धर्मांतरण जैसी गतिविधि चलाने का प्रयास करेगा तो उनको जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा. भोपाल में हुई धर्मांतरण की घटना पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने मामला जांच में लिया है, जांच के बाद कार्रवाई होगी''.
मामले की होगी जांच: भोपाल ACP सी.एस पांडेय ने बताया कि ये पूरा मामला जांच का विषय है. हिंदू संगठन ने हमें सूचना दी थी, जिसकी सूचना पर हम यहां पहुंचे. पूरे मामले में जांच और पूछताछ होगी. करीब 15 लोगों को जांच के दायरे में लिया गया है. सभी से पूछताछ होगी दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी, उस हिसाब से मामले में कार्रवाई होगी.