भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जो कहते हैं उसका हमेशा वही अर्थ नहीं होता जो सुनाई देता है. कांग्रेस की सत्ता में वापसी के लिए महीनों से एक-एक सीट की तासीर बदलने में जुटे दिग्विजय सिंह से ईटीवी भारत का सवाल था, अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो हम दिग्विजय सिंह को किस भूमिका में देखेंगे. उन्होंने बेबाक लहजे में एक शब्द का उत्तर दिया सड़क पर. कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता के साथ. 130 से ज्यादा सीटों के साथ कांग्रेस की सत्ता में वापसी का दावा कर रहे दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस के लिए इससे बेहतर स्थिति नहीं हो सकती. तीन दिसम्बर को मध्यप्रदेश में कांग्रेस ही दिवाली मनाएगी.'' ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि ''बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व को लेकर मोदी और शाह न सिर्फ निराश हैं बल्कि उनका इस नेतृत्व से विश्वास उठ चुका है. पूरी बीजेपी गुटबाजी से जूझ रही है. अकेले शिवराज नहीं अब चार-चार सीएम पद के दावेदार मैदान में हैं.''
तीन दिसम्बर को दीपावली मनाएगी कांग्रेस: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय ने कहा कि ''तीन दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी की ही दिवाली होगी''. उन्होंने कहा उसका कारण है, 2018 में कमलनाथ पांच महीने पहले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनें. हमारी उतनी तैयारी नहीं थी. इतना एंटी इन्कमबेंसी भी उनके खिलाफ नहीं थी जो अब है. हमारी तैयारी अब पांच साल में आर्गनाइजेशन की काफी अच्छी हो चुकी है. कमजोरी हमारी आर्गनाइजेशन की ही रही है. लेकिन वी आर मच बैटर दिस टाइम.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि इससे बेहतर स्थिति हमारी हो नहीं सकती थी.''
BJP में मुख्यमंत्री पद के चार दावेदार: दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''बीजेपी में डिवीजन हो चुका है. वहां पर पहले शिवराज सिंह चौहान ''वाज दि एक्सेपटेड लीडर' थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री पद के ही चार दावेदार हैं. 2018 में हमारे यहां मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार थे कमलनाथ और सिंधिया. लेकिन अब केवल एक कमलनाथ ही दावेदार हैं. हम लोग आज ज्यादा संगठित हैं कोई गुटबाजी नहीं है. जबकि बीजेपी के खिलाफ वातावरण है, एंटी इन्कबमेंसी है, पार्टी बंटी हुई है. इसलिए मुझे भरोसा है कि 130 सीटों से ज्यादा सीटों के साथ कांग्रेस सरकार बना रही है.''
बीजेपी के दिमाग में अब भी दिग्विजय ये उपलब्धि है: दिग्विजय सिंह से सवाल था कि बीजेपी के दिमाग से दिग्विजय सिंह क्यों निकल नहीं पाते. उन्होंने कहा कि ''देखिए बात ये है कि इसे मैं सबसे बड़ा काम्पलिमेंट मानता हूं. यदि हमारे विरोधियों के जहन में आज भी दिग्विजय सिंह हैं जो कि बीस साल पहले चीफ मिनिस्टर रहा है. ये दिग्विजय सिंह के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और सर्टिफिकेट है. वो मेरी ताकत को इतना महत्व देते हैं इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.''
एमपी के नेतृत्व पर मोदी-शाह को नहीं रहा भरोसा: दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''जिस तरह से पूरा चूनाव कमलनाथ वर्सेस नरेन्द्र मोदी कर दिया गया है. ये बताता है कि एमपी में जो बीजेपी का नेतृत्व है उसके प्रति नरेन्द्र मोदी और अमित शाह में अविश्वास या निराशा है, वो पूरी तरह समझ चुके हैं और उनके सामने एमपी का भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व निकम्मा साबित हुआ है. दूसरा चूंकि उनके खिलाफ नाराजगी लोगों के मन में है इसलिए उन्होंने फोकस शिफ्ट कर दिया. शिवराज सिंह वर्सेस कमलनाथ के बजाए कमलनाथ वर्सेस नरेन्द्र मोदी. लेकिन मुद्दा पर्सनालिटीज का नहीं है ये इनकी असफलताओं का है. मंहगाई से लोग त्रस्त हैं, बेरोजगारी से त्रस्त हैं, भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं. जो इन्होंने करीब बीस हजार से ज्यादा वादे किए हैं, लोगों ने इनका झूठ पकड़ लिया है. लोग इनसे नाराज हैं इस चुनाव में.''
बताएं साढे तीन लाख करोड़ गए कहां: दिग्विजय सिंह ने सवाल किया कि ''यह विकास की बात करते हैं. साढे़ तीन लाख करोड़ इन्होंने कर्जा ले लिया. कहां विकास दिखता है, जो रोड बनी हैं, नेशनल हाइवे बनी है, स्टेट हाइवे की सड़कें वैसी ही हैं. सिंचाई भी गर्वमेंट और इंडिया से पेयजल भी वैसे ही हैं. तो जो कर्ज आपने लिया वो गया कहां. वो तो दिख नहीं रहा.'' दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस सरकार आने पर दोषियों, भ्रष्टाचारियों पर 100 परसेंट एक्शन होगा. उनकी जांच कर उन्हें दंडित किया जाएगा.''