ETV Bharat / bharat

जहां सालों नहीं पहुंचा विकास, अब बदलने लगी इस गांव की तस्वीर, जानिए क्या है बड़ी वजह - शहडोल के पकरिया गांव की बदलती तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. जहां वे शहडोल जाएंगे. पीएम के दौरे को देखते हुए शहडोल के पकरिया गांव की तस्वीर बदली जा रही है. जिस गांव में सालों से विकास नहीं पहुंचा, उस गांव की रंगत बदली जा रही है, क्योंकि पीएम इस गांव का दौरा करेंगे.

PM Modi visit Shahdol
पीएम का दौरा बदलता गांव
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 6:37 PM IST

पीएम के दौरे से पहल बदल रही तस्वीर

शहडोल। एमपी के शहडोल जिले का पकरिया गांव अचानक ही सुर्खियों में आ गया है. इस गांव में इन दिनों प्रशासन का डेरा है, इस गांव की अचानक ही तस्वीर बदलने लगी है, गांव के लोगों में खुशी का माहौल है, वजह है जो काम सालों से नहीं हो पाया, वो महज कुछ ही दिन में हो रहा है. अब अधिकारी कर्मचारी पकरिया गांव में जमकर काम कर रहे हैं. युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. आपको बता दें इस गांव की इतनी खातिरदारी होने की वजह ग्रामीणों की फिक्र नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का आगमन है, क्योंकि इस छोटे से गांव में पीएम मोदी जो आ रहे हैं, जिसके चलते छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक में जमकर उत्साह है.

मोदी का मैजिक, बदल रही गांव की तस्वीर: अब इसे मोदी का मैजिक ही कहें या कुछ और, इन दिनों शहडोल जिले के पकरिया गांव की तस्वीर बदलने लग गई है. वजह ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शहडोल जिले के दौरे पर 27 जून को आएंगे. जहां वह शहडोल जिले के पकरिया गांव में भी जाएंगे. जहां वो आदिवासी परिवार के साथ खाना खाएंगे. वहीं आदिवासियों के साथ परिचर्चा भी करेंगे. पीएम के दौरे से पहले पकरिया गांव की तस्वीर बदली-बदली सी नजर आने लग गई है. गांव में जैसे ही जाएंगे जिधर से पीएम को निकलना है, वहां की तो मानो फिजा ही बदल रही है, विकास की बयार बह रही है. पूरे गांव में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी काम पर डटे हुए हैं. घर-घर में लोग पहुंच रहे हैं, लोगों के जो भी सरकारी काम पेंडिंग है, वो किए जा रहे हैं, सरकारी योजनाओं के लाभ दिए जा रहे हैं, साथ ही गांव में इन दिनों बिजली के खंभे गड़ रहे हैं. घर-घर पानी पहुंचाने के लिए नल जल योजना के तहत पाइप बिछ रही है. यही नहीं सड़कें बन रही हैं, ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं और यह सब काम देख कर इन दिनों पकरिया गांव के ग्रामीण काफी खुश भी हैं. उस क्षेत्र में विकास की लहर दौड़ रही है.

Pakaria village Changing picture
पकरिया गांव

पीएम मोदी 27 जून को पकरिया गांव के दौरे पर जब जाएंगे तो वहां पर जिस आदिवासी के घर वो भोजन करेंगे, उस मोहल्ले को चकाचक किया जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही जिस गांव में सन्नाटा पसरा रहता था, उस गांव में आपको इन दिनों जगह-जगह काम करते हुए लोग मिल जाएंगे. जिले में भले ही भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 43 डिग्री तक जा रहा है, लेकिन भरी दोपहरी में ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं. बिजली के खंभे गड़ रहे, नल जल योजना के तहत पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम बड़ी तेजी से चल रहा है.

गांव में उत्साह: पीएम के आने की खबर मिलते ही पकरिया गांव में इन दिनों खुशी का माहौल है. जिससे भी पूछिए मुस्कुरा कर बोलता है कि हमारे गांव में प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं. एक बच्ची जिसका नाम रागिनी सिंह है, उससे पूछा की आपके गांव में कौन आ रहा है तो उसने तपाक से जवाब दिया उनके गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. साथ ही उसने तैयारी भी कर रखी है, उसका कहना है कि पीएम बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और वह उनसे मिलेंगे.

'ऐसा पहले कभी न देखा': हमने पकरिया गांव के बरटोला के ग्रामीण गुड्डू बैगा से बात की, गुड्डू बैगा दो डिब्बे रखकर हैंडपंप से कुछ दूरी पर पानी लेने के लिए जा रहे थे, गुड्डू बैगा कहते हैं कि उनके गांव में प्रधानमंत्री आ रहे हैं, बहुत बड़ी बात है, पहली बार गांव में कोई प्रधानमंत्री आ रहा है, बहुत बड़ी और गांव के लिए खुशी की बात है. उन्होंने बताया कि पीएम के गांव में आने की खबर के बाद तो मानों गांव की तस्वीर ही बदल रही है. इससे पहले तो कभी गांव में इस तरह का काम होते नहीं देखा है. साथ ही गुड्डू बैगा ने कहा कि उनके घर के सामने का भी रास्ता अगर बन जाए तो क्या कहना.

Pakaria village Changing picture
बिजली के खंभे लगते हुए

यहां पढ़ें...

आम के बगीचे में होगी परिचर्चा: पीएम मोदी एक आदिवासी परिवार के साथ बैठकर खाना तो खाएंगे ही, इसे लेकर तो सुर्खियां हैं ही. साथ ही आम के बगीचे में बैठकर आदिवासी समाज के लोगों से देसी अंदाज में परिचर्चा भी करेंगे. जिसे लेकर भी तैयारी अच्छी खासी की जा रही है. उस आम के बगीचे में इन दिनों साफ सफाई चल रही है. अधिकारी कर्मचारी उसे तैयार करने में बगीचे को बैठने लायक बनाने में लगे हुए हैं. कहा जा रहा है कि बगीचे में कुछ ऐसा स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, जिससे पूरा वहां आदिवासी समाज का माहौल दिखे.

Pakaria village Changing picture
कार्यालय भवन की रंगाई होते

चारपाई में बैठकर हो सकती है चर्चा: पीएम मोदी पकरिया गांव के जिस बगीचे में आदिवासी समाज के लोगों के साथ परिचर्चा करेंगे, उसे देसी अंदाज में तैयार किया जा रहा है. साथ ही इस बात की चर्चा भी है कि पीएम मोदी इस आम के बगीचे में ठंडी छांव में चारपाई में बैठकर लोगों के साथ चर्चा में शामिल होंगे. इसके लिए विशेष तरह के चारपाई भी बाहर से मंगवाए जा रहे हैं.

Pakaria village Changing picture
गांव में रोड को ठीक करते

बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक: पीएम मोदी के शहडोल दौरे के साथ ही बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक मास्टर स्ट्रोक खेला है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो पीएम का ये दौरा आदिवासी समाज को साधने में बड़ा काम करेगा.

पीएम के दौरे से पहल बदल रही तस्वीर

शहडोल। एमपी के शहडोल जिले का पकरिया गांव अचानक ही सुर्खियों में आ गया है. इस गांव में इन दिनों प्रशासन का डेरा है, इस गांव की अचानक ही तस्वीर बदलने लगी है, गांव के लोगों में खुशी का माहौल है, वजह है जो काम सालों से नहीं हो पाया, वो महज कुछ ही दिन में हो रहा है. अब अधिकारी कर्मचारी पकरिया गांव में जमकर काम कर रहे हैं. युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. आपको बता दें इस गांव की इतनी खातिरदारी होने की वजह ग्रामीणों की फिक्र नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का आगमन है, क्योंकि इस छोटे से गांव में पीएम मोदी जो आ रहे हैं, जिसके चलते छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक में जमकर उत्साह है.

मोदी का मैजिक, बदल रही गांव की तस्वीर: अब इसे मोदी का मैजिक ही कहें या कुछ और, इन दिनों शहडोल जिले के पकरिया गांव की तस्वीर बदलने लग गई है. वजह ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शहडोल जिले के दौरे पर 27 जून को आएंगे. जहां वह शहडोल जिले के पकरिया गांव में भी जाएंगे. जहां वो आदिवासी परिवार के साथ खाना खाएंगे. वहीं आदिवासियों के साथ परिचर्चा भी करेंगे. पीएम के दौरे से पहले पकरिया गांव की तस्वीर बदली-बदली सी नजर आने लग गई है. गांव में जैसे ही जाएंगे जिधर से पीएम को निकलना है, वहां की तो मानो फिजा ही बदल रही है, विकास की बयार बह रही है. पूरे गांव में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी काम पर डटे हुए हैं. घर-घर में लोग पहुंच रहे हैं, लोगों के जो भी सरकारी काम पेंडिंग है, वो किए जा रहे हैं, सरकारी योजनाओं के लाभ दिए जा रहे हैं, साथ ही गांव में इन दिनों बिजली के खंभे गड़ रहे हैं. घर-घर पानी पहुंचाने के लिए नल जल योजना के तहत पाइप बिछ रही है. यही नहीं सड़कें बन रही हैं, ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं और यह सब काम देख कर इन दिनों पकरिया गांव के ग्रामीण काफी खुश भी हैं. उस क्षेत्र में विकास की लहर दौड़ रही है.

Pakaria village Changing picture
पकरिया गांव

पीएम मोदी 27 जून को पकरिया गांव के दौरे पर जब जाएंगे तो वहां पर जिस आदिवासी के घर वो भोजन करेंगे, उस मोहल्ले को चकाचक किया जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही जिस गांव में सन्नाटा पसरा रहता था, उस गांव में आपको इन दिनों जगह-जगह काम करते हुए लोग मिल जाएंगे. जिले में भले ही भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 43 डिग्री तक जा रहा है, लेकिन भरी दोपहरी में ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं. बिजली के खंभे गड़ रहे, नल जल योजना के तहत पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम बड़ी तेजी से चल रहा है.

गांव में उत्साह: पीएम के आने की खबर मिलते ही पकरिया गांव में इन दिनों खुशी का माहौल है. जिससे भी पूछिए मुस्कुरा कर बोलता है कि हमारे गांव में प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं. एक बच्ची जिसका नाम रागिनी सिंह है, उससे पूछा की आपके गांव में कौन आ रहा है तो उसने तपाक से जवाब दिया उनके गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. साथ ही उसने तैयारी भी कर रखी है, उसका कहना है कि पीएम बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और वह उनसे मिलेंगे.

'ऐसा पहले कभी न देखा': हमने पकरिया गांव के बरटोला के ग्रामीण गुड्डू बैगा से बात की, गुड्डू बैगा दो डिब्बे रखकर हैंडपंप से कुछ दूरी पर पानी लेने के लिए जा रहे थे, गुड्डू बैगा कहते हैं कि उनके गांव में प्रधानमंत्री आ रहे हैं, बहुत बड़ी बात है, पहली बार गांव में कोई प्रधानमंत्री आ रहा है, बहुत बड़ी और गांव के लिए खुशी की बात है. उन्होंने बताया कि पीएम के गांव में आने की खबर के बाद तो मानों गांव की तस्वीर ही बदल रही है. इससे पहले तो कभी गांव में इस तरह का काम होते नहीं देखा है. साथ ही गुड्डू बैगा ने कहा कि उनके घर के सामने का भी रास्ता अगर बन जाए तो क्या कहना.

Pakaria village Changing picture
बिजली के खंभे लगते हुए

यहां पढ़ें...

आम के बगीचे में होगी परिचर्चा: पीएम मोदी एक आदिवासी परिवार के साथ बैठकर खाना तो खाएंगे ही, इसे लेकर तो सुर्खियां हैं ही. साथ ही आम के बगीचे में बैठकर आदिवासी समाज के लोगों से देसी अंदाज में परिचर्चा भी करेंगे. जिसे लेकर भी तैयारी अच्छी खासी की जा रही है. उस आम के बगीचे में इन दिनों साफ सफाई चल रही है. अधिकारी कर्मचारी उसे तैयार करने में बगीचे को बैठने लायक बनाने में लगे हुए हैं. कहा जा रहा है कि बगीचे में कुछ ऐसा स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, जिससे पूरा वहां आदिवासी समाज का माहौल दिखे.

Pakaria village Changing picture
कार्यालय भवन की रंगाई होते

चारपाई में बैठकर हो सकती है चर्चा: पीएम मोदी पकरिया गांव के जिस बगीचे में आदिवासी समाज के लोगों के साथ परिचर्चा करेंगे, उसे देसी अंदाज में तैयार किया जा रहा है. साथ ही इस बात की चर्चा भी है कि पीएम मोदी इस आम के बगीचे में ठंडी छांव में चारपाई में बैठकर लोगों के साथ चर्चा में शामिल होंगे. इसके लिए विशेष तरह के चारपाई भी बाहर से मंगवाए जा रहे हैं.

Pakaria village Changing picture
गांव में रोड को ठीक करते

बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक: पीएम मोदी के शहडोल दौरे के साथ ही बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक मास्टर स्ट्रोक खेला है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो पीएम का ये दौरा आदिवासी समाज को साधने में बड़ा काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.