टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई (Car collided with tree in Tikamgarh). हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 8 लोग घायल हुए है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया है.
राजनगर जा रहे थे कार सवार: हादसा मंगलवार देर रात मांझी गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग मवई गांव के रहने वाले हैं, और गमी में शामिल होने राजनगर जा रहे थे, कार दजतारा रोड के मांझी गांव के पास पहुंची ही थी कि पेड़ के टकराने से हादसे का शिकार हो गई. मृतकों में 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीधी हादसे में 15 की हुई थी मौत: 24 फरवरी को सीधी जिले के मोहनिया टनल के समीप बडखरा गांव के समीप एक ट्रक ने हाइवे के किनारे खड़ी बसों को टक्कर मार दी थी. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी. 14 लोगों के शव मौके से बरामद हुई थे, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. बता दें कि सतना जिले में शबरी जयंती को लेकर कोल जनजाति महाकुंभ का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम दिग्गज नेता उपस्थित हुए थे. बस सवाल लोग भी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, लौटते वक्त हादसा हो गया था.
Also Read: हादसे से जुड़ी खबरों को यहां पढ़ें |
MP में बढ़े सड़क हादसे: मध्य प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. रोजाना हो रहे हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं. इससे पहले मुरैना में ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं दमोह में ग्राम सांगा के नजदीक एक बाइक एक बस से टकरा गई थी, हादसे में लोगों की मौत हो गई थी. वहीं शिवपुरी में एक ट्रक ने मासूम को रौंद दिया था.