लखनऊ : लव जिहाद पर बनाई गई फिल्म द केरल स्टोरी को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने की बात कही गई है. शासन के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी में फ़िल्म केरल स्टोरी टैक्स फ़्री की जाएगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के संकेत दे दिए हैं. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस बारे में औपचारिक आदेश शासन से जारी किया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में 12 मई को फिल्म देख सकते हैं.
-
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
शासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विषय पर चर्चा के बाद लव जिहाद पर बनाई गई फिल्म द केरल स्टोरी को प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने की बात कही है और साथ ही आने वाले कुछ दिनों में समय मिलने पर मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में केरल स्टोरी भी देखी जा सकेगी. टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जल्द ही इस बारे में औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया जाएगा. नगर निकाय चुनाव को देखते हुए हो सकता है कि इसमें थोड़ा सा समय लगे दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है और मतगणना 13 मई को होनी है. मतदान के बाद कभी भी इस बारे में औपचारिक आदेश जारी किया जा सकता है. निकाय चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से फिलहाल औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया है.
-
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई, 2023 को लखनऊ में 'The Kerala Story' फिल्म देखेंगे।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई, 2023 को लखनऊ में 'The Kerala Story' फिल्म देखेंगे।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 9, 2023मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई, 2023 को लखनऊ में 'The Kerala Story' फिल्म देखेंगे।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 9, 2023
आदेश जारी होने के बाद नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान भी हो चुका होगा और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ लोक भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग में द केरल स्टोरी फिल्म देखेंगे. लव जिहाद जैसे विषय पर बनाई गई फिल्म द केरल स्टोरी का कई राज्यों में विरोध भी हो रहा है तो कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों अपने राज्य में इस फिल्म को टेक्स्ट भी किए जाने की बात कही थी जबकि कुछ राज्यों ने इस फिल्म को अपने यहां प्रतिबंधित करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें : नैनीताल घूमने गया आगरा के दवा व्यापारी का परिवार लापता, जयपुर में मिली लास्ट लोकेशन