रोहतक : हरियाणा में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. रोहतक जिले में एक मां ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे की हत्या कर दी (mother killed son rohtak) और फिर घर में उसकी लाश को दबा दिया. अपने जुर्म को छिपाने के लिए आरोपी मां-बेटे ने लाश को दबाकर उसके ऊपर पक्का फर्श कर दिया. ये मामला रोहतक जिले के महम हल्के के गांव सैमाण का है. यहां पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए ऐसा खुलासा किया है जो हर किसी के झकझोर कर रख देगा.
मृतक की पहचान 22 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है. मृतक को लगभग दो महीने पहले मारकर घर में दबाया गया था. दरअसल, राहुल अपने भाई और मां के साथ सैमाण गांव में रहता था. बताया जा रहा है कि बड़े बेटे की मां और छोटे भाई से अक्सर लड़ाई होती थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक की बुआ और फूफा राहुल से मिलने के लिए घर आए. मृतक की बुआ-फूफा को शक हुआ क्योंकि वह अक्सर 15 दिन में उनके पास जाता रहता था, लेकिन 2 महीने से वह उनके पास नहीं गया था.
बुआ और फूफा राहुल से मिलने के लिए घर आए, घर आकर देखा तो ताला लगा हुआ था, घर पर कोई नहीं था. मां-बेटे से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हुआ. बुआ ने आसपास पूछा तो पता चला कि घर पर दो महीनों से कोई नहीं रह रहा है. बुआ-फूफा ने घर में जाकर देखा कि पहले तो मकान में बने कमरे का फर्श कच्चा था, लेकिन अब उस पर नया फर्श किया हुआ था. जबकि इन लोगों की माली हालत ठीक नहीं थी तो फर्श कैसे कराया गया.
शक के आधार पर फूफा ने पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने छानबीन करते हुए मां-बेटे को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया. जिसके बाद उन्होंने कबूला कि उन्होंने राहुल की हत्या करके उसके शव को घर में दबा दिया था और भाग गए थे. इसके बाद फर्श को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है. फिलहाल हत्या के मुख्य कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- देर रात तक बर्थ-डे पार्टी, अगले दिन मिला शव, जांच में खुला चौंकाने वाला राज
पुलिस के मुताबिक करीब सवा दो माह पहले राहुल बाहर गली में मां सुनीता को गालियां दे रहा था. उसे बदचलन औरत की संज्ञा दे रहा था. दिन के समय लगभग 12 बजे उसका छोटा भाई विकास घर में सो रहा था. मां ने उसे उठाया तथा घर के अन्दर ले आए. उन्होंने उसके हाथ पैरों को बांध दिया तथा डंडों से उसकी पिटाई की. उसने जब गालियां देनी बंद नहीं की तो उसके मुंह में कपडा ठूंस दिया तथा उसके गले में रस्सी डालकर खींच दिया, जिससे उसे फांसी लग गई तथा उसकी मौत हो गई. शव को ठिकाने लगाने के लिए मां व छोटे बेटे ने घर में बने एक कमरे में लगभग साढे तीन फुट गहरा गड्ढा खोदकर फर्स डाले जाने का सामान मंगवाया. शव को गड्ढे में दबा कर ऊपर रोडी का फर्स डाल दिया, ताकि उससे बदबू ना उठ पाए.