ETV Bharat / bharat

कोरोना पीड़ित मां के नवजात को स्तनपान कराने सामने आई यह महिला - रौनिता शर्मा

कोरोना काल में कई माताएं संक्रमित हैं. ऐसे में कई नवजात शिशु हैं जो मां के दूध से वंचित हैं. इन नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए इसम की रौनिता सामने आई हैं.

रौनिता शर्मा
रौनिता शर्मा
author img

By

Published : May 17, 2021, 8:16 PM IST

गुवाहाटी : कोरोना वायरस का कहर देशभर में देखने को मिल रहा है. संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में जो माताएं कोरोना से संक्रमित हैं वे अपने बच्चों को स्तनपान नहीं करवा पा रही हैं. ऐसी माताओं की मदद के लिए रौनिता शर्मा सामने आई हैं.

दो महीने के बच्चे की मां रोनिता कृष्णा शर्मा ने कहा कि वह गुवाहाटी में जरूरतमंद नवजात शिशुओं को स्तनपान करा सकती हैं.

रोनिता ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था, सिर्फ गुवाहाटी के लिए क्योंकि मैं यहां रहती हूं. अगर किसी नवजात को मां के दूध की जरूरत है तो मैं यहां मदद के लिए हूं. इस समय मैं कम से कम इतना कर सकती हूं.

पढ़ें:- मुंबई के नायर अस्पताल ने कोरोना प्रभावित 1001वीं गर्भवती की कराई डिलीवरी

अगर किसी नवजात को मां के दूध की जरूरत है, तो मैं यहां मदद करने के लिए हूं, मैंने बहुत सारे बच्चों के पॉजिटिव होने या उनके मरने के बारे में पढ़ रही हूं, इसलिए मुझे बताएं कि क्या किसी को इसकी आवश्यकता है. उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं से ऐसा करने की अपील की है.

रौनिता मुंबई में एक टैलेंट मैनेजर हैं. वह 10 मार्च को अपने बच्चे के जन्म के बाद अपने घर असम आई थीं.

गुवाहाटी : कोरोना वायरस का कहर देशभर में देखने को मिल रहा है. संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में जो माताएं कोरोना से संक्रमित हैं वे अपने बच्चों को स्तनपान नहीं करवा पा रही हैं. ऐसी माताओं की मदद के लिए रौनिता शर्मा सामने आई हैं.

दो महीने के बच्चे की मां रोनिता कृष्णा शर्मा ने कहा कि वह गुवाहाटी में जरूरतमंद नवजात शिशुओं को स्तनपान करा सकती हैं.

रोनिता ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था, सिर्फ गुवाहाटी के लिए क्योंकि मैं यहां रहती हूं. अगर किसी नवजात को मां के दूध की जरूरत है तो मैं यहां मदद के लिए हूं. इस समय मैं कम से कम इतना कर सकती हूं.

पढ़ें:- मुंबई के नायर अस्पताल ने कोरोना प्रभावित 1001वीं गर्भवती की कराई डिलीवरी

अगर किसी नवजात को मां के दूध की जरूरत है, तो मैं यहां मदद करने के लिए हूं, मैंने बहुत सारे बच्चों के पॉजिटिव होने या उनके मरने के बारे में पढ़ रही हूं, इसलिए मुझे बताएं कि क्या किसी को इसकी आवश्यकता है. उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं से ऐसा करने की अपील की है.

रौनिता मुंबई में एक टैलेंट मैनेजर हैं. वह 10 मार्च को अपने बच्चे के जन्म के बाद अपने घर असम आई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.