कोट्टायम : प्रख्यात शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता मैरी रॉय (educationist and social worker Mary Roy) का गुरुवार को निधन हो गया. वह वह 89 वर्ष (Mary Roy dies at 89) की थीं. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. रॉय की कानूनी लड़ाई ने सीरियाई ईसाई महिलाओं को उनकी पुश्तैनी संपत्ति में समान अधिकार दिलाया था. मैरी रॉय, लेखिका और मैन बुकर पुरस्कार विजेता अरुंधति रॉय की मां हैं. मैरी रॉय कोट्टयम के समीप मशहूर पल्लीकूदम स्कूल की संस्थापक भी थीं.
लेखिका अरुंधति रॉय की मां मैरी रॉय का निधन - मैरी रॉय परिवार
लेखिका और मैन बुकर पुरस्कार विजेता अरुंधति रॉय की मां मैरी रॉय का गुरुवार को निधन हो गया. वह वह 89 वर्ष की थीं.
कोट्टायम : प्रख्यात शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता मैरी रॉय (educationist and social worker Mary Roy) का गुरुवार को निधन हो गया. वह वह 89 वर्ष (Mary Roy dies at 89) की थीं. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. रॉय की कानूनी लड़ाई ने सीरियाई ईसाई महिलाओं को उनकी पुश्तैनी संपत्ति में समान अधिकार दिलाया था. मैरी रॉय, लेखिका और मैन बुकर पुरस्कार विजेता अरुंधति रॉय की मां हैं. मैरी रॉय कोट्टयम के समीप मशहूर पल्लीकूदम स्कूल की संस्थापक भी थीं.