नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली माता-पिता द्वारा अपने बच्ची को दंडित किए जाने का हृदयविदारक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने वायरल वीडियो में पीड़ित के स्थान की पहचान की है, जहां एक बच्ची को हाथ पैर बांधकर चिलचिलाती धूप में छत पर लेटा दिया गया था. वीडियो में एक बच्ची छत पर लेटी हुई चिल्ला रही है. जलती हुई छत पर खुद को बचाने का प्रयास कर रही है. ये दावा किया जा रहा है कि लड़की को उसकी मां ने ही हाथ पैर बांध कर छत पर छोड़ा था.
उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस पुलिस ने वीडियो संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच की तो करावल नगर इलाके में इस तरीके की किसी भी घटना की पुष्टि नहीं हुई. पुलिस ने तफ्तीश के दायरे को और आगे बढ़ाया तो पता चला कि यह खजूरी खास थाना क्षेत्र की है. इसके बाद पुलिस बच्ची के मां बाप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : पांडव नगर रामलीला ग्राउंड में शव के टुकड़े मिलने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी
पुलिस सूत्रों का दावा है कि घर में छोटी-मोटी बदमाशी से डराने की वजह से उसकी मां ने कुछ देर के लिए बच्ची को हाथ-पैर बांधकर छत पर डाला था. कुछ देर बाद वह खुद उसे उठाकर घर ले गई थी. इस बीच पड़ोसी ने वीडियो बना लिया और उसको वायरल कर दिया.