चंद्रपुर : महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में अपनी बेटी काे तेंदुए से बचाने के लिए एक मां ने जान की बाजी लगा दी. यह घटना चंद्रपुर जिले की जूनोना गांव की है. बेटी को तेंदुए के चंगुल में फंसा देख मां के हाेश उड़ गए. अर्चना ने आगे देखा न पीछे और सीधे पास पड़ी एक छड़ी से तेंदुए ( leopard) की जमकर पिटाई शुरू कर दी. वह तब तक पीछे नहीं हटी जब तक की तेंदुए ने बेटी काे नहीं छाेड़ा.
आखिरकार तेंदुए को पीछे हटना पड़ा और वह जंगल की ओर भाग गया. इस बहादुर मां ने अपनी बेटी को उसके चंगुल से छुड़ाकर सांस ली. आपकाे बता दें कि चंद्रपुर का जूनोना गांव घने जंगल से घिरा हुआ है. इसी गांव में मेश्राम परिवार रहता है. मां अर्चना अपनी बेटी के साथ नाले के पास सब्जी लेने गई थी. इसी दौरान वहां बैठे तेंदुए ने उसकी बेटी प्राजक्ता को पकड़ लिया. अचानक हुए हमले से अर्चना परेशान हाे गई और वह अपनी बेटी की जान बचाने के लिए दौड़ पड़ीं. वहीं पड़ी एक लकड़ी की छड़ी को उठाकर उसने अपनी पूरी ताकत से तेंदुए को मारना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें : 'नरभक्षी' तेंदुए से भिड़ी बुजुर्ग महिला, दी पटखनी
तभी तेंदुए ने उस पर भी हमला कर दिया. लेकिन एक डंडे की मदद से उसने हमले को नाकाम कर दिया. मां के हमले के आगे तेंदुए को आखिरकार पीछे हटना पड़ा.