मेडचल: तेलंगाना के मेडचल जिले में एक महिला ने तालाब में कूदकर जान दे दी. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी में बेटी की पढ़ाई को लेकर झगड़ा हुआ था. महिला नहीं चाहती थी कि बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई करे.
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार पेद्दापल्ली के सुल्तानाबाद के रहने वाले एलंकी भास्कर (38) की शादी 2004 में लावण्या (37) से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. बेटी को हैदराबाद में एमबीबीएस सीट मिली, इस कारण परिवार उसकी पढ़ाई के लिए मेडचल जिले के पोचारम के सद्भावन टाउनशिप में चला गया. हालांकि मां नहीं चाहती थी कि उसकी बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई करे.
वह कहती थी कि बेटी की तबीयत ठीक नहीं है और वह इतनी तनावपूर्ण पढ़ाई नहीं चाहतीं. इस बात को लेकर कई बार उनका झगड़ा भी हुआ. साथ ही वह इस बात पर अपने पति से भी झगड़ती थी. इसी क्रम में भास्कर कुछ महीनों से हनुमाकोंडा जाकर अकेले बिजनेस कर रहे थे. उनका परिवार के पास आना-जाना था. वह इसी महीने की 25 तारीख को आए थे. वह अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ वेमुलावाड़ा मंदिर गए और 26 तारीख को घर लौट आए.
इसी दौरान बेटी की पढ़ाई को लेकर उनके बीच फिर झगड़ा हुआ था. मां लावण्या बिना किसी को बताए घर से निकल गईं. बेहद परेशान होकर उसने पास के तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना मेडचल जिले के पोचारम आईटी कॉरिडोर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई. पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.