नमक्कल: तमिलनाडु के नमक्कल जिले में आत्महत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 30 साल की महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते पहले दो मासूम बेटों की हत्या की उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गोपी नमक्कल के मोगनूर न्यू स्ट्रीट के रहने नाला हैं. गोपी मोहनुर पुडु स्ट्रीट इलाके में चाय की दुकान चलाता है. उसके परिवार में उनकी पत्नी गुणावती और दो बच्चे प्रणेश (5) और सुषित (2) थे. बीती रात गुणावती और उसके पिता केसवन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
विवाद के कारण गुणावती ने अपने दोनों बच्चों को घर के पास बने कुएं में फेंक कर मार डाला. इसके बाद उसने पास के आत्महत्या कर ली. इसके बाद घबराए पिता केसवन ने भी आत्महत्या का प्रयास किया. गोपी ने मुताबिक चाय की दुकान से जब वह घर लौटा तो देखा कि उसके ससुर के मुंह से झाग निकल रहा था. पड़ोसियों ने केसवन को अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं, हत्या और सुसाइड केस के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मोहनूर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची मोहनुर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर नामक्कल सरकारी अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मोहनूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है. तो वहीं, मोगनूर इलाके में मां द्वारा दो बच्चों की हत्या कर आत्महत्या करने की घटना से कोहराम मच गया है.