ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड - blood donation campaign

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 15 दिवसीय रक्तदान अभियान शुरू हुआ और पहले दिन एक लाख से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया जो 'विश्व रिकॉर्ड है.

More than one lakh people donated blood on the first day of Blood Donation Amrit Mahotsav on Prime Ministers birthday
Etv Bhaपीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान का विश्व रिकॉर्डrat
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 7:08 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को 15 दिवसीय रक्तदान अभियान शुरू हुआ और पहले दिन एक लाख से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया जो 'विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले छह सितंबर 2014 को 87,059 प्रतिभागियों ने रक्तदान में हिस्सा लेकर कीर्तिमान स्थापित किया था.

यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित किया गया था और इसके लिए भारत के तीन सौ शहरों में रक्तदान के 556 शिविर लगाए गए थे. मांडविया ने यहां सफदरजंग अस्पताल में बने एक शिविर में रक्तदान किया और उन्होंने लोगों से 'रक्तदान अमृत महोत्सव' पर रक्तदान करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप या ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण कराने का अनुरोध किया.

ये भी पढ़ें- एक समय था जब हम कबूतर छोड़ते थे, आज चीता छोड़ते हैं: पीएम मोदी

यह महोत्सव एक अक्टूबर-राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस तक मनाया जाएगा. मांडविया ने शाम लगभग सात बजकर 42 मिनट पर ट्वीट किया, 'आज नया विश्व रिकॉर्ड बना. मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान अमृत महोत्सव पर 87 हजार से अधिक लोगों ने अब तक स्वेच्छा से रक्तदान किया है, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है. यह हमारे प्रिय प्रधानसेवक को देश की तरफ से अनमोल उपहार है.' इसके बाद उन्होंने अद्यतन आंकड़ा ट्वीट किया, 'एक लाख के पार.' अधिकारियों ने कहा कि पहले दिन रक्तदान करने वालों की गणना अभी चल रही है.

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को 15 दिवसीय रक्तदान अभियान शुरू हुआ और पहले दिन एक लाख से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया जो 'विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले छह सितंबर 2014 को 87,059 प्रतिभागियों ने रक्तदान में हिस्सा लेकर कीर्तिमान स्थापित किया था.

यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित किया गया था और इसके लिए भारत के तीन सौ शहरों में रक्तदान के 556 शिविर लगाए गए थे. मांडविया ने यहां सफदरजंग अस्पताल में बने एक शिविर में रक्तदान किया और उन्होंने लोगों से 'रक्तदान अमृत महोत्सव' पर रक्तदान करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप या ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण कराने का अनुरोध किया.

ये भी पढ़ें- एक समय था जब हम कबूतर छोड़ते थे, आज चीता छोड़ते हैं: पीएम मोदी

यह महोत्सव एक अक्टूबर-राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस तक मनाया जाएगा. मांडविया ने शाम लगभग सात बजकर 42 मिनट पर ट्वीट किया, 'आज नया विश्व रिकॉर्ड बना. मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान अमृत महोत्सव पर 87 हजार से अधिक लोगों ने अब तक स्वेच्छा से रक्तदान किया है, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है. यह हमारे प्रिय प्रधानसेवक को देश की तरफ से अनमोल उपहार है.' इसके बाद उन्होंने अद्यतन आंकड़ा ट्वीट किया, 'एक लाख के पार.' अधिकारियों ने कहा कि पहले दिन रक्तदान करने वालों की गणना अभी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.