उन्नाव : पुलिस लाइन में गुरुवार की रात एक महिला कांस्टेबल मीनू ने अपनी ही बैरक में पंखे से लटककर जान दे दी थी. इस मामले में पुलिस ने महिला कांस्टेबल का पोस्टमार्टम कराया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है. इसमें महिला सिपाही के शरीर पर 500 से ज्यादा खरोंच के निशान पाए गए हैं. अब पुलिस इसकी जांच कर रही है कि यह निशान महिला सिपाही ने खुद बनाए थे या किसी और ने उसके साथ ऐसा किया.
क्या खुदकुशी के लिए उकसाया गया : महिला सिपाही की मौत के मामले में पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है. इसमें एक यह भी है कि क्या महिला सिपाही को आत्महत्या के लिए उकसाया गया. पुलिस लाइन स्थित हॉस्टल में महिला सिपाही ने फांसी लगा ली थी. उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से हैलट ले जाते समय उसकी सांसें थम गईं. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर 500 से अधिक खरोंच के निशान मिले हैं. रिपोर्ट में फांसी लगाने से मौत की पुष्टि हुई है. शरीर पर चोटों के निशान खुदकुशी के पीछे किसी बड़ी वजह की ओर इशारा करते हैं.
प्रेम में धोखा तो नहीं वजह : पुलिस लाइन में चर्चा है कि अलीगढ़ के एक सिपाही से महिला सिपाही के प्रेम संबंध थे. उसने धोखा दिया और दूसरी जगह शादी तय कर ली. महिला सिपाही उसे फोन करती थी तो वह जवाब नहीं देता था. अक्सर फोन भी नहीं उठाता था. चर्चा है कि इससे महिला सिपाही को गहरा आघात लगा. शायद इसीलिए उसने खुद को पहले चोट पहुंचाई, जो शरीर पर खरोंच के रूप में सामने आए,
मामले की जांच जारी : पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्लाइड बनाई है. शुक्रवार को वीडियोग्राफी और डॉक्टरों के पैनल के बीच पोस्टमार्टम किया गया. वहीं मीडिया से बात करते हुए सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं दिवंगत के परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : बबूल के जंगल में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, पुलिस कर रही मामले की जांच