ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा में 21.38 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन, आस्था का सैलाब से सरकार खुश - हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्या

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम देखा जा रहा है. देशभर से श्रद्धालु चारधाम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. अभी तक 21 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन कर चुके हैं. इसके अलावा 25 हजार से अधिक श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके है.

chardham yatra 2023
चारधाम यात्रा 2023
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 9:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. चारों धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन लग रही है. 22 अप्रैल से शुरू हुई यात्रा में अब तक 21,38,306 यात्री चारधाम की यात्रा कर चुके हैं. 4 जून को चारों धामों में 63,732 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. वहीं 25 अप्रैल को खुले केदारनाथ धाम के कपाट के बाद आज तक 7 लाख 34 से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ के लिए 15 जून तक रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं.

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 3,69,826 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. 4 जून को 9470 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक 4,08,463 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. 4 जून को 10,170 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक 7,34,655 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं. वहीं, 4 जून को केदारनाथ में 21,606 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 5,99,477 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. 4 जून को 19,292 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.

हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 25,885 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज 4 जून को 3194 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में बर्फबारी का VIDEO देखिए, फिर भी पहुंच रहे बाबा के मतवाले भक्त

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. चारों धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन लग रही है. 22 अप्रैल से शुरू हुई यात्रा में अब तक 21,38,306 यात्री चारधाम की यात्रा कर चुके हैं. 4 जून को चारों धामों में 63,732 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. वहीं 25 अप्रैल को खुले केदारनाथ धाम के कपाट के बाद आज तक 7 लाख 34 से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ के लिए 15 जून तक रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं.

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 3,69,826 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. 4 जून को 9470 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक 4,08,463 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. 4 जून को 10,170 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक 7,34,655 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं. वहीं, 4 जून को केदारनाथ में 21,606 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 5,99,477 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. 4 जून को 19,292 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.

हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 25,885 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज 4 जून को 3194 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में बर्फबारी का VIDEO देखिए, फिर भी पहुंच रहे बाबा के मतवाले भक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.