लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में गुमला से बनारस जा रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. घटना जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चंदवा-लोहरदगा पथ पर डेढ़टंगवा घाटी के पास सोमवार की रात की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद चंदवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए चंदवा लेकर आई है.
यह भी पढ़ें: Bus Accident In Giridih: झारखंड के गिरिडीह में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, तीन लोगों की मौत
दरअसल, गुमला से यात्री बस बनारस जा रही थी. बस में बड़ी संख्या में मजदूर सवार थे. सभी मजदूर काम करने बनारस जा रहे थे. इसी क्रम में लोहरदगा-चंदवा सड़क पर डेढ़टंगवा घाटी के पास यात्री बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस पर सवार 20 से अधिक यात्रियों को गंभीर चोट आई है. दुर्घटना के बाद बस पर सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और अपने स्तर से राहत कार्य शुरू किया.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना चंदवा पुलिस को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए चंदवा अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों के द्वारा घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. वहीं कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि घायल लोग गुमला जिले के रहने वाले हैं.
तेज रफ्तार और मोड़ बना दुर्घटना का कारण: स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो बस दुर्घटना का मुख्य कारण बस की तेज रफ्तार ही थी. ग्रामीणों की मानें तो बस में खचाखच यात्री भरे थे. इसके बावजूद बस की रफ्तार काफी तेज थी. ग्रामीणों ने बताया कि लोहरदगा-चंदवा पथ पर कई स्थानों पर घाटी और मोड़ भी है. जिसके कारण इस सड़क पर वाहन की गति तेज होने पर अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बस की रफ्तार काफी तेज थी. इसी कारण मोड़ आने पर वाहन असंतुलित हो गई और पलट गई.
पुलिस और स्थानीय लोगों की भूमिका रही सराहनीय: सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की भूमिका काफी सराहनीय रही. जिस प्रकार स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल लोगों को सहायता पहुंचाई और पुलिस को ससमय घटना की जानकारी दी, उसे कारण घायलों को काफी राहत मिली. पुलिस की टीम भी एंबुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया. चंदवा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने बताया कि घटना कैसे घटी इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि लगभग 20 यात्रियों को घटना में चोट आई है. 12 लोगों को इलाज के लिए चंदवा अस्पताल लाया गया है. शेष अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है.