नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड टीकों की 102 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि आज देर रात तक अंतिम रिपोर्ट तैयार होने तक दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से 18 से 44 साल आयुवर्ग में 40,64,55,324 लोगों को पहली खुराक और 12,54,89,338 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें-कोविड-19 रोधी टीका निर्माताओं के प्रतिनिधियों से पीएम मोदी ने की बात
उसने कहा कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लाभार्थियों को कोविड टीकों की कुल 71,53,88,049 पहली खुराक व 304946360 दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं.
(पीटीआई-भाषा)