सोनीपत : सिंघू बॉर्डर पर लखबीर सिंह नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या के मामले में निहंगो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निहंग राजा राज सिंह और बाकी निहंग सरदार भी मौजूद रहे. इस दौरान निहंग राजा राज सिंह ने कहा कि उनके ग्रंथ की बेअदबी हुई है जो कभी सहन नहीं होगी. उन्होंने कहा कि चार निहंगों ने अपनी गिरफ्तारी दे दी है, और गिरफ्तारी करने की कोशिश प्रशासन ना करें.
राज सिंह ने कहा कि अगर पुलिस कोई अन्य कोई गिरफ्तारियां करती है तो इसका विरोध किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हुई तो बड़ा कांड निकलकर सामने आएगा. उन्होंने कहा कि सरकार सिखों को आतंकवादी कह रही है, जबकि वो खुद आतंकवादी है. निहंग सिखों ने एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मजिन्दर सिंह विटा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद आतंकवादी है.
संयुक्त किसान मोर्चा के आला नेताओं के बयानों पर निहंग सरदारों ने आपत्ति जताई. निहंग सिखों ने कहा कि अगर वो कानून की बात करते हैं तो यहां क्यों बैठे हैं. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 2 साल का स्टे कानूनों पर लगा रखा है. उन्हें अपने घर होना चाहिए.
पढ़ेंः सिंघु बॉर्डर हत्याकांड : छह दिन की रिमांड पर तीनों आरोपी निहंग, रोजाना होगा मेडिकल