ETV Bharat / bharat

दिल्ली में प्रवासी कश्मीरी परिवारों को मिलने वाली मासिक राहत राशि 16 साल बाद बढ़ी, अब मिलेंगे इतने रुपये

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 5:12 PM IST

Monthly Relief Amount Increased: राजधानी दिल्ली में रहने वाले प्रवासी कश्मीरी परिवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल सरकार ने उन्हें मिलने वाली मासिक राहत राशि बढ़ा दी है. इसमें 16 साल बाद बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इसे मंजूरी दे दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली में रहने वाले प्रवासी कश्मीरी परिवारों को अब सरकार से मासिक राहत राशि के रूप में प्रतिमाह 27 हजार रुपये मिलेंगे. इसमें 16 साल बाद बढ़ोतरी हुई है. अब तक प्रति परिवार 10 हजार रुपये की राहत राशि दी जाती थी. बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने प्रवासी कश्मीरी परिवारों को दी जाने वाली मासिक राहत राशि में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. इससे पहले वर्ष 2007 में राहत राशि पांच हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह की गई थी. दिल्ली में रहने वाले प्रवासी कश्मीरियों के लिए मासिक राहत राशि सबसे पहले वर्ष 1995 में प्रति परिवार पांच हजार रुपये तय की गई थी.

वर्तमान में दिल्ली में लगभग दो हजार कश्मीरी प्रवासी परिवारों को मासिक राहत राशि, केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार के माध्यम से दी जाती है. परिवार के सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण राहत इस राशि को भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. आतंकवाद से प्रभावित जो परिवार कश्मीर से पलायन कर दिल्ली-एनसीआर में आकर बस गए थे, उन परिवारों को राहत व पुनर्वास में केंद्र सरकार ने सहायता की थी. मासिक राहत राशि के लिए पात्र परिवारों राहत राशि का भुगतान केवल आधार पेमेंट ब्रिज सिस्टम के माध्यम से ही होगा.

बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद पहली बार इस वर्ष अप्रैल में दिल्ली एनसीआर में रहने वाले विस्थापित कश्मीरी पंडितों का वोटर कार्ड बनना शुरू हुआ था. इसके बाद प्रशासन की ओर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों का कश्मीर का वोटर कार्ड बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया था.

नई दिल्ली: दिल्ली में रहने वाले प्रवासी कश्मीरी परिवारों को अब सरकार से मासिक राहत राशि के रूप में प्रतिमाह 27 हजार रुपये मिलेंगे. इसमें 16 साल बाद बढ़ोतरी हुई है. अब तक प्रति परिवार 10 हजार रुपये की राहत राशि दी जाती थी. बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने प्रवासी कश्मीरी परिवारों को दी जाने वाली मासिक राहत राशि में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. इससे पहले वर्ष 2007 में राहत राशि पांच हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह की गई थी. दिल्ली में रहने वाले प्रवासी कश्मीरियों के लिए मासिक राहत राशि सबसे पहले वर्ष 1995 में प्रति परिवार पांच हजार रुपये तय की गई थी.

वर्तमान में दिल्ली में लगभग दो हजार कश्मीरी प्रवासी परिवारों को मासिक राहत राशि, केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार के माध्यम से दी जाती है. परिवार के सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण राहत इस राशि को भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. आतंकवाद से प्रभावित जो परिवार कश्मीर से पलायन कर दिल्ली-एनसीआर में आकर बस गए थे, उन परिवारों को राहत व पुनर्वास में केंद्र सरकार ने सहायता की थी. मासिक राहत राशि के लिए पात्र परिवारों राहत राशि का भुगतान केवल आधार पेमेंट ब्रिज सिस्टम के माध्यम से ही होगा.

बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद पहली बार इस वर्ष अप्रैल में दिल्ली एनसीआर में रहने वाले विस्थापित कश्मीरी पंडितों का वोटर कार्ड बनना शुरू हुआ था. इसके बाद प्रशासन की ओर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों का कश्मीर का वोटर कार्ड बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली मोटर व्हीकल एग्रीगेटर एंड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्कीम को सीएम केजरीवाल ने दी मंजूरी

यह भी पढ़ें-उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक की समीक्षा बैठक में ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा पर हुई चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.