ETV Bharat / bharat

अगस्त का महीना लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के लिए होगा अहम, होंगे कई बड़े बदलाव!

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव की तैयारियों को लेकर माना जा रहा है कि अगस्त का महीना महत्वपूर्ण होने जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 7:09 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 10:20 AM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी संगठन और उत्तर प्रदेश की सरकार में अगस्त 2023 बड़ा परिवर्तन वाला रहेगा. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर यह महीना महत्वपूर्ण होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आयोगों और बोर्डों में करीब 75 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके साथ ही भाजपा में जिला अध्यक्षों की नई नियुक्तियां होंगी. साथ ही 15 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार भी संभव है.

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां



अगस्त महीने से लोकसभा चुनाव के बीच केवल 6 महीने का समय बचा हुआ है. ऐसे में जनता के बीच में संदेश देने के लिए समय बहुत कम है. भारतीय जनता पार्टी संगठन और उत्तर प्रदेश की सरकार के लिए इसी वजह से अगस्त का महीना बहुत महत्वपूर्ण हो चला है. इस महीने में अनेक महत्वपूर्ण परिवर्तन होने हैं. जिनका लोकसभा चुनाव को लेकर दूरगामी असर देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि यह परिवर्तन सरकार और संगठन दोनों के स्तर पर होंगे. जिसमें न केवल जातियों के बीच बल्कि मतदाताओं के बड़े वर्गों को लुभाने का प्रयास किया जाएगा. मंत्रिमंडल का विस्तार, भारतीय जनता पार्टी संगठन में जिलों में टीम का गठन और इसके अलावा बोर्डों और आयोगों में पदाधिकारियों की नियुक्ति पर बड़े फैसले किए जा सकते हैं. जिसको लेकर अंदरखाने में जोरदार तैयारियां की जा रही हैं.


आयोगों और बोर्डों में पदाधिकारियों की नियुक्ति : उत्तर प्रदेश में आयोग और बोर्डों के पदाधिकारियों की कुर्सियां लंबे समय से खाली पड़ी हैं. उत्तर प्रदेश में 85 बोर्डों और आयोगों के पदाधिकारियों के पद रिक्त हैं. सूत्रों के मुताबिक, संगठन ने पहले करीब 40 नेताओं की सूची सरकार को भेजी थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर करीब 75 की जा चुकी है. कुल मिलाकर 75 नेताओं को एडजेस्ट किया जा सकता है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और सरकार की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं.

जिला अध्यक्षों की नियुक्ति 10 अगस्त तक संभव : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के करीब 95 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति 10 अगस्त तक संभव है. यह सूची लगभग फाइनल की जा चुकी है. बस कुछ संशोधनों के बाद इसको जारी कर दिया जाएगा. 50 से 60 जिला अध्यक्षों की कुर्सियां बदल जाएंगी. जिससे लोकसभा चुनाव को लेकर जिलों में नया संगठन खड़ा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान के बाद BHU के इतिहासकार बोले- दूसरी सदी से मिलता है मंदिर का वर्णन

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी संगठन और उत्तर प्रदेश की सरकार में अगस्त 2023 बड़ा परिवर्तन वाला रहेगा. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर यह महीना महत्वपूर्ण होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आयोगों और बोर्डों में करीब 75 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके साथ ही भाजपा में जिला अध्यक्षों की नई नियुक्तियां होंगी. साथ ही 15 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार भी संभव है.

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां



अगस्त महीने से लोकसभा चुनाव के बीच केवल 6 महीने का समय बचा हुआ है. ऐसे में जनता के बीच में संदेश देने के लिए समय बहुत कम है. भारतीय जनता पार्टी संगठन और उत्तर प्रदेश की सरकार के लिए इसी वजह से अगस्त का महीना बहुत महत्वपूर्ण हो चला है. इस महीने में अनेक महत्वपूर्ण परिवर्तन होने हैं. जिनका लोकसभा चुनाव को लेकर दूरगामी असर देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि यह परिवर्तन सरकार और संगठन दोनों के स्तर पर होंगे. जिसमें न केवल जातियों के बीच बल्कि मतदाताओं के बड़े वर्गों को लुभाने का प्रयास किया जाएगा. मंत्रिमंडल का विस्तार, भारतीय जनता पार्टी संगठन में जिलों में टीम का गठन और इसके अलावा बोर्डों और आयोगों में पदाधिकारियों की नियुक्ति पर बड़े फैसले किए जा सकते हैं. जिसको लेकर अंदरखाने में जोरदार तैयारियां की जा रही हैं.


आयोगों और बोर्डों में पदाधिकारियों की नियुक्ति : उत्तर प्रदेश में आयोग और बोर्डों के पदाधिकारियों की कुर्सियां लंबे समय से खाली पड़ी हैं. उत्तर प्रदेश में 85 बोर्डों और आयोगों के पदाधिकारियों के पद रिक्त हैं. सूत्रों के मुताबिक, संगठन ने पहले करीब 40 नेताओं की सूची सरकार को भेजी थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर करीब 75 की जा चुकी है. कुल मिलाकर 75 नेताओं को एडजेस्ट किया जा सकता है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और सरकार की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं.

जिला अध्यक्षों की नियुक्ति 10 अगस्त तक संभव : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के करीब 95 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति 10 अगस्त तक संभव है. यह सूची लगभग फाइनल की जा चुकी है. बस कुछ संशोधनों के बाद इसको जारी कर दिया जाएगा. 50 से 60 जिला अध्यक्षों की कुर्सियां बदल जाएंगी. जिससे लोकसभा चुनाव को लेकर जिलों में नया संगठन खड़ा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान के बाद BHU के इतिहासकार बोले- दूसरी सदी से मिलता है मंदिर का वर्णन
Last Updated : Aug 2, 2023, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.