ETV Bharat / bharat

Monsoon Session 2023: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित - संसद मणिपुर घटना पर हंगामा

Monsoon Parliament Session 2023 Live Updates
मानसून संसद सत्र 2023 लाइव अपडेट
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 7:24 PM IST

13:45 August 04

कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने सरकार पर उठाए सवाल

  • #WATCH | Delhi: Congress General Secretary KC Venugopal says, "This is the clear attitude of the govt, how they are ruling this country. Manipur is burning. Most problems are occurring. in Haryana...They are totally insensitive to the country's governance. They have only one… pic.twitter.com/kmlJzg9rDI

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'सरकार के रवैये से यह स्पष्ट है कि वह इस देश पर कैसे शासन कर रही है. मणिपुर जल रहा है. सबसे ज्यादा समस्याएं हरियाणा में हो रही हैं. सरकार देश के शासन के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील है. सरकार के पास केवल एक एजेंडा जो चुनाव जीतने के लिए ध्रुवीकरण है .क्या कारण है कि पीएम मोदी संसद का बहिष्कार कर रहे हैं?'

12:42 August 04

अंतर-सेवा संगठन विधेयक लोकसभा में पास

अंतर-सेवा संगठन विधेयक 2023 लोक सभा में पास हुआ.

12:17 August 04

लोक सभा में अंतर-सेवा संगठन विधेयक पेश

  • Defence Minister Rajnath Singh speaking on the Inter-Services Organisations (Command, Control and Discipline) Bill, 2023 in Lok Sabha pic.twitter.com/3yUAh0mVnn

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा में अंतर-सेवा संगठन विधेयक 2023 पेश किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस विधेयक पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 'यह विधेयक हमारी सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों में एकीकरण और एकजुटता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे वे एकजुट और एकीकृत तरीके से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे.'

12:06 August 04

राज्य सभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

विपक्षी दलों के हंगामे के चलते राज्य सभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

12:01 August 04

हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू

हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. दोनों सदनों में विपक्षी दलों के नेता मणिपुर मुद्दे को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं.

11:52 August 04

रामदास अठावले बोले- केजरीवाल जो भी कह रहे हैं वह सही नहीं है

  • #WATCH | Delhi: Ramdas Athawale, President, Republican Party of India (Athawale) & Union Minister says, "...I feel that within the guidelines of the Supreme Court, Union Hime Minister Amit Shah has given the statement and the Bill has been passed in the Lok Sabha...The bill is… pic.twitter.com/ikzT9bbwbk

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया है और विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है.' सभा...यह बिल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं है. यहां तक कि पिछली सरकारों के दौरान भी अधिकार केंद्र के पास था, इसलिए मुझे लगता है कि सीएम केजरीवाल जो भी कह रहे हैं वह सही नहीं है.'

11:38 August 04

हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित

हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित. सदन के नेता पीयूष गोयल ने राज्यसभा में नियम 176 के तहत राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर चर्चा की मांग की. ट्रेजरी बेंच के सांसदों ने सदन में राजस्थान पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की.

11:37 August 04

विपक्ष ने देश का समय और पैसा बर्बाद किया: अनुराग ठाकुर

  • #WATCH | Delhi: On Opposition, Union Minister Anurag Thakur says, "...On the Delhi Bill, they could not put their stance forward. It was clear that till now the Opposition has only worked to eyewash the people of the country. They have wasted the time and money of the country. It… pic.twitter.com/hPHoWFfAj3

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विपक्ष पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, दिल्ली बिल पर वे अपना रुख सामने नहीं रख सके. साफ है कि विपक्ष ने अब तक सिर्फ देश की जनता को आंख दिखाने का काम किया है. उन्होंने देश का समय और पैसा बर्बाद किया है. पहले दिन से तय था कि मणिपुर पर चर्चा होगी. विपक्ष क्यों भाग रहा है? ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पास कोई तर्क या तथ्य नहीं है.'

11:18 August 04

बीजेपी अपने लोकसभा सांसदों को तीन-लाइन व्हिप जारी किया

  • Bharatiya Janata Party issues three-line whip to its Lok Sabha MPs from 7th August to 11th August to be present in the House and support Government's stand and bills. pic.twitter.com/GtOttbESw8

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय जनता पार्टी अपने लोकसभा सांसदों को 7 अगस्त से 11 अगस्त तक सदन में उपस्थित रहने और सरकार के रुख और विधेयकों का समर्थन करने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है.

11:12 August 04

लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी

विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में मणिपुर हिंसा पर नारे लगाए और पीएम से बयान देने की मांग की.

11:02 August 04

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू

संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू

10:53 August 04

बीआरएस के सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया

  • Delhi | BRS MPs protesting in front of Gandhi statue on Parliament premises over Manipur issue and demand the withdrawal of Delhi services bill pic.twitter.com/ckVI4t3IC8

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीआरएस के सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली सेवा विधेयक को वापस लेने की मांग की.

10:45 August 04

I.N.D.I.A गठबंधन दलों के नेताओं की खड़गे के साथ बैठक

  • #WATCH | I.N.D.I.A alliance parties leaders meet at the office of LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge, in Parliament House, today.

    (Video source: Congress) pic.twitter.com/ea2Nov585N

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

I.N.D.I.A गठबंधन दलों के नेताओं ने आज संसद भवन में एलओपी राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बैठक की. इस दौरान सदन की रणनीति बनाने पर चर्चा की गई.

10:35 August 04

सांसदों ने मणिपुर पर चर्चा के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया

  • RJD MP Manoj Jha, Congress MP Imran Pratapgarhi and AAP MP Raghav Chandha give Suspension of Business notices in Rajya Sabha under rule 267 to discuss the situation in Manipur.

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजद सांसद मनोज झा, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और आप सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.

10:20 August 04

रक्षा मंत्री लोकसभा में अंतर-सेवा संगठन विधेयक पेश करेंगे

  • Defence Minister Rajnath Singh to move The Inter-Services Organisations (Command, Control and Discipline) Bill, 2023 in Lok Sabha today.

    Union Minister Dharmendra Pradhan to move The Indian Institutes of Management (Amendment) Bill,
    2023 in the House today.

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लोकसभा में अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे.

10:05 August 04

सांसद राघव चड्ढा बोले- पहले भी कई बड़े नेताओं के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस लाया गया

  • #WATCH | I will respond to the notice as per law. Privilege notice was brought against many big leaders in the past, I feel proud that I have now joined the list of such leaders: AAP Rajya Sabha MP Raghav Chadha
    on privilege notice against him moved by BJP pic.twitter.com/8WfhDoPm0l

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विशेषाधिकार नोटिस पर आप (AAP) सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'मैं कानून के मुताबिक नोटिस का जवाब दूंगा. पहले भी कई बड़े नेताओं के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस लाया गया, मुझे गर्व है कि मैं अब ऐसे नेताओं की सूची में शामिल हो गया हूं.'

09:39 August 04

Monsoon Session live updates: राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद विपक्ष के हंगामे के चलते दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि बाद में दोनों सदनों की कार्यवाही फिर शुरू हुई. एक बार फिर हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, लोकसभा में कई विधेयक पास हुए. मानसून सत्र शुरु होने के पहले दिन से ही मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है. विपक्ष दलों के द्वारा आज भी इस मुद्दे पर हंगामा किया गया.

केंद्र सरकार शुक्रवार को लोकसभा में अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन विधेयक, 2023 को पेश करने की मांग करेगा, जिसका उद्देश्य अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन की स्थापना करना है. संस्थान अनुसंधान नवाचार के लिए उच्च स्तरीय रणनीतिक दिशा प्रदान करेगा. इसके अलावा सरकार अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 को भी पारित करने की मांग करेगी, जो अंतर-सेवा संगठनों के कमांडर-इन-चीफ या ऑफिसर-इन-कमांड को सशक्त बनाने का प्रयास करता है. वायु सेना अधिनियम, 1950, सेना अधिनियम, 1950 और नौसेना अधिनियम, 1957 के अधीन सेवा कर्मियों के संबंध में जो अनुशासन बनाए रखने और अपने कर्तव्यों के उचित निर्वहन के लिए उसकी कमान के तहत सेवा कर रहे हैं या उससे जुड़े हुए हैं.

भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2023 को पारित करने की भी मांग की जाएगी. यह विधेयक मुंबई में राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान (एनआईटीआईई) को आईआईएम में अपग्रेड करने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017 में संशोधन करना चाहता है. एनआईटीआई (NITIE) की स्थापना भारत सरकार द्वारा 1963 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की मदद से की गई थी.

(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

13:45 August 04

कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने सरकार पर उठाए सवाल

  • #WATCH | Delhi: Congress General Secretary KC Venugopal says, "This is the clear attitude of the govt, how they are ruling this country. Manipur is burning. Most problems are occurring. in Haryana...They are totally insensitive to the country's governance. They have only one… pic.twitter.com/kmlJzg9rDI

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'सरकार के रवैये से यह स्पष्ट है कि वह इस देश पर कैसे शासन कर रही है. मणिपुर जल रहा है. सबसे ज्यादा समस्याएं हरियाणा में हो रही हैं. सरकार देश के शासन के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील है. सरकार के पास केवल एक एजेंडा जो चुनाव जीतने के लिए ध्रुवीकरण है .क्या कारण है कि पीएम मोदी संसद का बहिष्कार कर रहे हैं?'

12:42 August 04

अंतर-सेवा संगठन विधेयक लोकसभा में पास

अंतर-सेवा संगठन विधेयक 2023 लोक सभा में पास हुआ.

12:17 August 04

लोक सभा में अंतर-सेवा संगठन विधेयक पेश

  • Defence Minister Rajnath Singh speaking on the Inter-Services Organisations (Command, Control and Discipline) Bill, 2023 in Lok Sabha pic.twitter.com/3yUAh0mVnn

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा में अंतर-सेवा संगठन विधेयक 2023 पेश किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस विधेयक पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, 'यह विधेयक हमारी सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों में एकीकरण और एकजुटता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे वे एकजुट और एकीकृत तरीके से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे.'

12:06 August 04

राज्य सभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

विपक्षी दलों के हंगामे के चलते राज्य सभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

12:01 August 04

हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू

हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. दोनों सदनों में विपक्षी दलों के नेता मणिपुर मुद्दे को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं.

11:52 August 04

रामदास अठावले बोले- केजरीवाल जो भी कह रहे हैं वह सही नहीं है

  • #WATCH | Delhi: Ramdas Athawale, President, Republican Party of India (Athawale) & Union Minister says, "...I feel that within the guidelines of the Supreme Court, Union Hime Minister Amit Shah has given the statement and the Bill has been passed in the Lok Sabha...The bill is… pic.twitter.com/ikzT9bbwbk

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया है और विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है.' सभा...यह बिल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नहीं है. यहां तक कि पिछली सरकारों के दौरान भी अधिकार केंद्र के पास था, इसलिए मुझे लगता है कि सीएम केजरीवाल जो भी कह रहे हैं वह सही नहीं है.'

11:38 August 04

हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित

हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित. सदन के नेता पीयूष गोयल ने राज्यसभा में नियम 176 के तहत राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर चर्चा की मांग की. ट्रेजरी बेंच के सांसदों ने सदन में राजस्थान पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की.

11:37 August 04

विपक्ष ने देश का समय और पैसा बर्बाद किया: अनुराग ठाकुर

  • #WATCH | Delhi: On Opposition, Union Minister Anurag Thakur says, "...On the Delhi Bill, they could not put their stance forward. It was clear that till now the Opposition has only worked to eyewash the people of the country. They have wasted the time and money of the country. It… pic.twitter.com/hPHoWFfAj3

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विपक्ष पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, दिल्ली बिल पर वे अपना रुख सामने नहीं रख सके. साफ है कि विपक्ष ने अब तक सिर्फ देश की जनता को आंख दिखाने का काम किया है. उन्होंने देश का समय और पैसा बर्बाद किया है. पहले दिन से तय था कि मणिपुर पर चर्चा होगी. विपक्ष क्यों भाग रहा है? ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पास कोई तर्क या तथ्य नहीं है.'

11:18 August 04

बीजेपी अपने लोकसभा सांसदों को तीन-लाइन व्हिप जारी किया

  • Bharatiya Janata Party issues three-line whip to its Lok Sabha MPs from 7th August to 11th August to be present in the House and support Government's stand and bills. pic.twitter.com/GtOttbESw8

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय जनता पार्टी अपने लोकसभा सांसदों को 7 अगस्त से 11 अगस्त तक सदन में उपस्थित रहने और सरकार के रुख और विधेयकों का समर्थन करने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है.

11:12 August 04

लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी

विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में मणिपुर हिंसा पर नारे लगाए और पीएम से बयान देने की मांग की.

11:02 August 04

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू

संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू

10:53 August 04

बीआरएस के सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया

  • Delhi | BRS MPs protesting in front of Gandhi statue on Parliament premises over Manipur issue and demand the withdrawal of Delhi services bill pic.twitter.com/ckVI4t3IC8

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीआरएस के सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली सेवा विधेयक को वापस लेने की मांग की.

10:45 August 04

I.N.D.I.A गठबंधन दलों के नेताओं की खड़गे के साथ बैठक

  • #WATCH | I.N.D.I.A alliance parties leaders meet at the office of LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge, in Parliament House, today.

    (Video source: Congress) pic.twitter.com/ea2Nov585N

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

I.N.D.I.A गठबंधन दलों के नेताओं ने आज संसद भवन में एलओपी राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बैठक की. इस दौरान सदन की रणनीति बनाने पर चर्चा की गई.

10:35 August 04

सांसदों ने मणिपुर पर चर्चा के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया

  • RJD MP Manoj Jha, Congress MP Imran Pratapgarhi and AAP MP Raghav Chandha give Suspension of Business notices in Rajya Sabha under rule 267 to discuss the situation in Manipur.

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजद सांसद मनोज झा, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और आप सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.

10:20 August 04

रक्षा मंत्री लोकसभा में अंतर-सेवा संगठन विधेयक पेश करेंगे

  • Defence Minister Rajnath Singh to move The Inter-Services Organisations (Command, Control and Discipline) Bill, 2023 in Lok Sabha today.

    Union Minister Dharmendra Pradhan to move The Indian Institutes of Management (Amendment) Bill,
    2023 in the House today.

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लोकसभा में अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे.

10:05 August 04

सांसद राघव चड्ढा बोले- पहले भी कई बड़े नेताओं के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस लाया गया

  • #WATCH | I will respond to the notice as per law. Privilege notice was brought against many big leaders in the past, I feel proud that I have now joined the list of such leaders: AAP Rajya Sabha MP Raghav Chadha
    on privilege notice against him moved by BJP pic.twitter.com/8WfhDoPm0l

    — ANI (@ANI) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विशेषाधिकार नोटिस पर आप (AAP) सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'मैं कानून के मुताबिक नोटिस का जवाब दूंगा. पहले भी कई बड़े नेताओं के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस लाया गया, मुझे गर्व है कि मैं अब ऐसे नेताओं की सूची में शामिल हो गया हूं.'

09:39 August 04

Monsoon Session live updates: राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद विपक्ष के हंगामे के चलते दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि बाद में दोनों सदनों की कार्यवाही फिर शुरू हुई. एक बार फिर हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, लोकसभा में कई विधेयक पास हुए. मानसून सत्र शुरु होने के पहले दिन से ही मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है. विपक्ष दलों के द्वारा आज भी इस मुद्दे पर हंगामा किया गया.

केंद्र सरकार शुक्रवार को लोकसभा में अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन विधेयक, 2023 को पेश करने की मांग करेगा, जिसका उद्देश्य अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन की स्थापना करना है. संस्थान अनुसंधान नवाचार के लिए उच्च स्तरीय रणनीतिक दिशा प्रदान करेगा. इसके अलावा सरकार अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 को भी पारित करने की मांग करेगी, जो अंतर-सेवा संगठनों के कमांडर-इन-चीफ या ऑफिसर-इन-कमांड को सशक्त बनाने का प्रयास करता है. वायु सेना अधिनियम, 1950, सेना अधिनियम, 1950 और नौसेना अधिनियम, 1957 के अधीन सेवा कर्मियों के संबंध में जो अनुशासन बनाए रखने और अपने कर्तव्यों के उचित निर्वहन के लिए उसकी कमान के तहत सेवा कर रहे हैं या उससे जुड़े हुए हैं.

भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2023 को पारित करने की भी मांग की जाएगी. यह विधेयक मुंबई में राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान (एनआईटीआईई) को आईआईएम में अपग्रेड करने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017 में संशोधन करना चाहता है. एनआईटीआई (NITIE) की स्थापना भारत सरकार द्वारा 1963 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की मदद से की गई थी.

(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Aug 4, 2023, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.