ETV Bharat / bharat

ओडिशा की मोना बिश्वरूपा को मिला दुबई का 'गोल्डन वीजा', मुख्यमंत्री ने दी बधाई - ओडिशा की मोना बिश्वरूपा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मयूरभंज की मोना बिश्वरूपा मोहंती को ट्वीट कर बधाई दी है. बधाई देने का कारण भी खास है. दरअसल, मोना बिश्वरूपा को UAE का प्रतिष्ठित 'गोल्डन वीजा' (Golden Visa of UAE), दस सालों के दीर्घकालिक रेजिडेंस वीजा प्राप्त हुआ है.

ओडिशा की मोना बिश्वरूपा
ओडिशा की मोना बिश्वरूपा
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 1:17 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के मयूरभंज (Mayurbhanj of Odisha) की एक कलाकार मोना बिश्वरूपा मोहंती (Mona Biswarupa Mohanty) को UAE का प्रतिष्ठित 'गोल्डन वीजा' (Golden Visa of UAE), दस सालों के दीर्घकालिक रेजिडेंस वीजा प्राप्त हुआ है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने मोना बिश्वरूपा को बधाई दी है.

ओडिशा सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मोना बिश्वरूपा की यह उल्लेखनीय उपलब्धि विश्व स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए दूसरों को प्रेरित करेगी.

  • Congratulate Mona Biswarupa Mohanty @MonaBiswarupa, an artist from Mayurbhanj, on becoming the first Odia artist to receive UAE's coveted #GoldenVisa, a long-term residence visa for 10 years. Her remarkable achievement will inspire others to excel in various fields globally.

    — Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) June 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कला, रचनात्मक उद्योग (creative industries), साहित्य और संस्कृति (literature and culture), ऐतिहासिक धरोहर और संज्ञानात्मक अध्ययन (cognitive studies) के क्षेत्र की प्रतिभाओं को दीर्घकालिक सांस्कृतिक वीजा दिया जाता है.

पढ़ें : माओवादियों के बंद के आह्वान से आंध्र-ओडिशा सीमा पर तनाव

'गोल्डन वीजा' विदेशियों को UAE में रहने, काम करने और अध्ययन करने का मौका देता है. इसके लिए किसी प्रकार के राष्ट्रीय प्रायोजक (national sponsor) की जरूरत नहीं होती है.

मोना बिश्वरूपा 2007 से दुबई में रह रही हैं. उन्होंने स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री के अलावा ओडिशा के बारीपदा से स्कूल ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट्स (School of Art and Crafts) से फाइन आर्ट्स, में डिप्लोमा प्राप्त की है.

वह दुबई आर्थिक विभाग (Dubai Economic Department) के साथ पंजीकृत एक स्व-नियोजित कला व्यवसायी हैं. उन्होंने अकादमिक क्षेत्र और डिजाइन उद्योग में आठ साल तक काम करने का अनुभव है.

भुवनेश्वर : ओडिशा के मयूरभंज (Mayurbhanj of Odisha) की एक कलाकार मोना बिश्वरूपा मोहंती (Mona Biswarupa Mohanty) को UAE का प्रतिष्ठित 'गोल्डन वीजा' (Golden Visa of UAE), दस सालों के दीर्घकालिक रेजिडेंस वीजा प्राप्त हुआ है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने मोना बिश्वरूपा को बधाई दी है.

ओडिशा सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मोना बिश्वरूपा की यह उल्लेखनीय उपलब्धि विश्व स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए दूसरों को प्रेरित करेगी.

  • Congratulate Mona Biswarupa Mohanty @MonaBiswarupa, an artist from Mayurbhanj, on becoming the first Odia artist to receive UAE's coveted #GoldenVisa, a long-term residence visa for 10 years. Her remarkable achievement will inspire others to excel in various fields globally.

    — Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) June 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कला, रचनात्मक उद्योग (creative industries), साहित्य और संस्कृति (literature and culture), ऐतिहासिक धरोहर और संज्ञानात्मक अध्ययन (cognitive studies) के क्षेत्र की प्रतिभाओं को दीर्घकालिक सांस्कृतिक वीजा दिया जाता है.

पढ़ें : माओवादियों के बंद के आह्वान से आंध्र-ओडिशा सीमा पर तनाव

'गोल्डन वीजा' विदेशियों को UAE में रहने, काम करने और अध्ययन करने का मौका देता है. इसके लिए किसी प्रकार के राष्ट्रीय प्रायोजक (national sponsor) की जरूरत नहीं होती है.

मोना बिश्वरूपा 2007 से दुबई में रह रही हैं. उन्होंने स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री के अलावा ओडिशा के बारीपदा से स्कूल ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट्स (School of Art and Crafts) से फाइन आर्ट्स, में डिप्लोमा प्राप्त की है.

वह दुबई आर्थिक विभाग (Dubai Economic Department) के साथ पंजीकृत एक स्व-नियोजित कला व्यवसायी हैं. उन्होंने अकादमिक क्षेत्र और डिजाइन उद्योग में आठ साल तक काम करने का अनुभव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.