लखनऊ : गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक नाबालिग डांसर को अगवाकर बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. राहगीरों की मदद से पुलिस चौकी पहुंची पीड़िता ने चौकी प्रभारी को पूरी घटना की जानकारी दी. लेकिन पुलिस ने मामला टाल दिया. वहीं, जब बुधवार को पीड़िता की आपबीती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एडीजी, आईजी और एसएसपी सभी थाने पहुंचे. घटना को दबाने वाले चौकी प्रभारी और ड्यूटी पर मौजूद सिपाही को तत्काल निलंबित करते हुए उनके खिलाफ मामला छिपाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया. सोशल मीडिया पर आपबीती बताने वाली वीडियो वायरल का भी संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने शाहपुर थाने में अपलोड़ करने वाले शख्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल, पीड़िता मंगलवार की रात एक कार्यक्रम में नृत्य करने के बाद अपनी दो सहेलियों संग वापस घर लौट रही थी. सुनसान रास्ते पर बाइक सवार युवकों ने उसे अगवा कर लिया और दुष्कर्म किया. किसी तरह छूटने के बाद पीड़िता हड़हवा फाटक पुलिस चौकी पहुंची और चौकी इंचार्ज बृजेश यादव को आपबीती सुनाई. लेकिन चौकी इंचार्ज ने बिना किसी कार्रवाई किए उसे उसकी मां के साथ घर भेज दिया.
अगले दिन पीड़िता की आपबीती बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए एडीजी, आईजी और एसएसपी सभी थाने पहुंच गए. नाबालिक नर्तकी की मां की तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पढ़ें : उत्तर प्रदेश: घर से गायब तीन किशोरियां खेत में बंधी मिलीं, दो की मौत
एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी रवि उर्फ राज और उसके साथी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. साथ ही अपराध की सूचना न दर्ज करने वाले चौकी प्रभारी बृजेश यादव और ड्यूटी पर तैनात सिपाही धर्मेंद्र को निलंबित कर दिया गया है. शाहपुर थानेदार संतोष सिंह ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 166-ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. जिन लोगों ने इस मामले को सोशल मीडिया पर वायरल किया है उसको भी संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने शाहपुर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.