ETV Bharat / bharat

मिशन 2024 के लिए RSS का स्पेशल प्लान, महर्षि मेंहीं के सहारे कोसी-सीमांचल साधने की तैयारी - मोहन भागवत महर्षि मेंहीं

आरएसएस प्रमुख शुक्रवार को महर्षि मेंहीं आश्रम पहुंचे थे. इससे पहले फरवरी में भी महर्षि मेंहीं आश्रम आये थे. मोहन भागवत के बार-बार महर्षि मेंहीं आश्रम दौरे को लेकर सियासत तेज हो गयी है. माना जा रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा का कोसी और सीमांचल इलाके में बेहतर प्रदर्शन नहीं रहा था. सीमांचल इलाके में हिंदू वोटरों को गोलबंद करने के लिए आरएसएस प्रमुख भागलपुर दौरा कर रहे हैं, क्योंकि महर्षि मेंहीं के अनुयायी बड़ी संख्या में कोसी और सीमांचल क्षेत्र के रहनेवाले हैं. आरएसएस प्रमुख महर्षि मेंहीं आश्रम से इन अनुयायियों पर डोरे डाल सकते हैं. पढ़ें, विस्तार से.

मिशन 2024
मिशन 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 8:35 PM IST

पटनाः आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भागलपुर दौरा कई मायनों में खास है. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मोहन भागवत का बिहार में आना और बिहार में भी उसी क्षेत्र में जाना, जहां भाजपा अपने आप को कमजोर मानती है या फिर उन क्षेत्रों में भाजपा की पकड़ कम रही है. ऐसे में आरएसएस प्रमुख भाजपा के लिए एक बड़ी हैं. मोहन भागवत का अकेले भागलपुर जाना कई क्षेत्रों को साध रहा है. भागलपुर के अलावा कोसी का पूरा क्षेत्र, सीमांचल का पूरा क्षेत्र और झारखंड के बॉर्डर इलाके साहिबगंज और आसपास के इलाके को साध रहा है.

हिंदुत्व के बहाने साधु-संतों पर निशानाः भागलपुर के कुप्पाघाट पर गुरु महर्षि मेंही परमहंस का आश्रम है. ऐसा माना जाता है की गुरु महर्षि मेंही परमहंस ऐसे संत रहे थे जिनके फॉलोअर देश और दुनिया में लाखों लोग हैं. महर्षि मेंही की जयंती और गुरु पूर्णिमा पर लाखों की भीड़ यहां जमा होती है. इनमें बड़ी संख्या में कोसी और सीमांचल के लोग शामिल होते हैं. आश्रम से हजारों साधु-संत जुड़े हुए हैं, जो अलग-अलग क्षेत्र में अपना आश्रम चलाते हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत यहां पहुंचकर उन सभी साधु संतों से मुलाकात कर रहे हैं. मोहन भागवत साधु संतों की बातों को जानेंगे और आरएसएस की विचारधारा से उन्हें परिचित कराएंगे.

हिंदुओं को गोलबंद करने का प्रयासः बताया जाता है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पिछली बार फरवरी में जब यहां आए थे तो उन्होंने साधु संतों से मिलने की इच्छा जताई थी. यह कार्यक्रम उसी समय बना था. लेकिन, यह महज संयोग नहीं है. पूरी तरह से एक रणनीति का हिस्सा है. भाजपा की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 सनातन के मुद्दे पर लड़ने की तैयारी की जा रही है. सनातन को कैसे मजबूत किया जाए, सनातन को कैसे बचाया जाए और सनातन को बचाने में क्या जरूरी हैं? इसको लेकर ये दौरा काफी महत्वपूर्ण है. भागलपुर से सटे बांका, साहिबगंज झारखंड के बॉर्डर एरिया में अनुसूचित जनजाति के लोगों को दूसरे धर्म में कन्वर्ट कराया जा रहा है. ऐसे में सनातन धर्म से जुड़े संत महात्मा और साधुओं को बुलाकर मीटिंग करना आरएसएस प्रमुख के दौरे की रणनीति रही है.

आरएसएस की नजर सीमांचल परः आरएसएस प्रमुख का भागलपुर दौरा सीमांचल क्षेत्र को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है. सीमांचल को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने अलग-अलग बयान दिए हैं. वहां की बढ़ती मुस्लिम आबादी को लेकर गिरिराज सिंह अक्सर सवाल उठाते रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पिछले बयानों को देखें तो उन्होंने कहा था कि 1970 के बाद इस क्षेत्र में करीब 20 गुना मुसलमान की आबादी बढ़ गई है. हिंदुओं की संख्या घट गई है. ऐसे में आरएसएस के लिए सीमांचल एक चुनौती है. यही स्थिति रही तो सीमांचल की चार लोकसभा सीट अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में बीजेपी दूसरी पार्टियों को कभी शिकस्त नहीं दे सकती. हालांकि चार में से एक सीट पर भाजपा का कब्जा है.

इसे भी पढ़ेंः 'शाखा लगाते रहिए नतीजा सिफर रहेगा', RSS प्रमुख मोहन भागवत के बिहार दौरे पर JDU का हमला

इसे भी पढ़ेंः Rambhadracharya On RSS Chief: रामभद्राचार्य का RSS प्रमुख पर बड़ा बयान, बोले- सनातन धर्म के बारे में कुछ नहीं जानते मोहन भागवत

पटनाः आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भागलपुर दौरा कई मायनों में खास है. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मोहन भागवत का बिहार में आना और बिहार में भी उसी क्षेत्र में जाना, जहां भाजपा अपने आप को कमजोर मानती है या फिर उन क्षेत्रों में भाजपा की पकड़ कम रही है. ऐसे में आरएसएस प्रमुख भाजपा के लिए एक बड़ी हैं. मोहन भागवत का अकेले भागलपुर जाना कई क्षेत्रों को साध रहा है. भागलपुर के अलावा कोसी का पूरा क्षेत्र, सीमांचल का पूरा क्षेत्र और झारखंड के बॉर्डर इलाके साहिबगंज और आसपास के इलाके को साध रहा है.

हिंदुत्व के बहाने साधु-संतों पर निशानाः भागलपुर के कुप्पाघाट पर गुरु महर्षि मेंही परमहंस का आश्रम है. ऐसा माना जाता है की गुरु महर्षि मेंही परमहंस ऐसे संत रहे थे जिनके फॉलोअर देश और दुनिया में लाखों लोग हैं. महर्षि मेंही की जयंती और गुरु पूर्णिमा पर लाखों की भीड़ यहां जमा होती है. इनमें बड़ी संख्या में कोसी और सीमांचल के लोग शामिल होते हैं. आश्रम से हजारों साधु-संत जुड़े हुए हैं, जो अलग-अलग क्षेत्र में अपना आश्रम चलाते हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत यहां पहुंचकर उन सभी साधु संतों से मुलाकात कर रहे हैं. मोहन भागवत साधु संतों की बातों को जानेंगे और आरएसएस की विचारधारा से उन्हें परिचित कराएंगे.

हिंदुओं को गोलबंद करने का प्रयासः बताया जाता है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पिछली बार फरवरी में जब यहां आए थे तो उन्होंने साधु संतों से मिलने की इच्छा जताई थी. यह कार्यक्रम उसी समय बना था. लेकिन, यह महज संयोग नहीं है. पूरी तरह से एक रणनीति का हिस्सा है. भाजपा की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 सनातन के मुद्दे पर लड़ने की तैयारी की जा रही है. सनातन को कैसे मजबूत किया जाए, सनातन को कैसे बचाया जाए और सनातन को बचाने में क्या जरूरी हैं? इसको लेकर ये दौरा काफी महत्वपूर्ण है. भागलपुर से सटे बांका, साहिबगंज झारखंड के बॉर्डर एरिया में अनुसूचित जनजाति के लोगों को दूसरे धर्म में कन्वर्ट कराया जा रहा है. ऐसे में सनातन धर्म से जुड़े संत महात्मा और साधुओं को बुलाकर मीटिंग करना आरएसएस प्रमुख के दौरे की रणनीति रही है.

आरएसएस की नजर सीमांचल परः आरएसएस प्रमुख का भागलपुर दौरा सीमांचल क्षेत्र को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है. सीमांचल को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने अलग-अलग बयान दिए हैं. वहां की बढ़ती मुस्लिम आबादी को लेकर गिरिराज सिंह अक्सर सवाल उठाते रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पिछले बयानों को देखें तो उन्होंने कहा था कि 1970 के बाद इस क्षेत्र में करीब 20 गुना मुसलमान की आबादी बढ़ गई है. हिंदुओं की संख्या घट गई है. ऐसे में आरएसएस के लिए सीमांचल एक चुनौती है. यही स्थिति रही तो सीमांचल की चार लोकसभा सीट अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में बीजेपी दूसरी पार्टियों को कभी शिकस्त नहीं दे सकती. हालांकि चार में से एक सीट पर भाजपा का कब्जा है.

इसे भी पढ़ेंः 'शाखा लगाते रहिए नतीजा सिफर रहेगा', RSS प्रमुख मोहन भागवत के बिहार दौरे पर JDU का हमला

इसे भी पढ़ेंः Rambhadracharya On RSS Chief: रामभद्राचार्य का RSS प्रमुख पर बड़ा बयान, बोले- सनातन धर्म के बारे में कुछ नहीं जानते मोहन भागवत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.