लंदन: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को भारत के खिलाफ यहां लॉर्ड्स मैदान पर 12 अगस्त से होने वाले मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मोइन जो द हंड्रेड में बर्मिघम फोएनिक्स का नेतृत्व कर रहे हैं, उनके मंगलवार को टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है और वह अंतिम एकादश में शामिल होने के दावेदार माने जा रहे हैं.
मोइन द हंड्रेड में बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने अबतक छह मैचों में 189 रन बनाए हैं, लेकिन वह पिछले छह महीने से टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: Twitter पर वैश्विक स्तर पर तीसरे सबसे चर्चित एथलीट रहे नीरज
मोइन ने इस साल फरवरी में चेन्नई में हुए टेस्ट मैच में आठ विकेट लिए थे। लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की रोटेशन नीति के कारण उन्हें घर लौटना पड़ा था.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था.
मोईन अली एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बेहतरीन स्पिनर तो हैं ही, साथ ही में वो बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं.
हंड्रेड टूर्नामेंट में वो टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे. नॉटिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने किसी भी फ्रंट लाइन स्पिनर को नहीं खिलाया था, लेकिन लॉर्ड्स में मोईन अली को सीधे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट की इस हरकत के चलते WFI ने किया सस्पेंड
क्रिस सिल्वरवुड ने मोईन अली को लेकर कहा था, बेन स्टोक्स के बाहर होने से टीम का बैलेंस उतना अच्छा नहीं रह गया है. हमें पता है कि मोईन अली एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. द हंड्रेड में वो काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे हैं. भले ही ये फॉर्मेट अलग है लेकिन वो दिखा रहे हैं कि वो कितने सक्षम हैं.