रायचूर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुरक्षा हेलीकॉप्टर गीले धान के खेत में बने हेलीपैड में फंस गया. सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले हेलीकॉप्टर को निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया गया. सौभाग्य से, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी. रायचूर जिले के सिंधनूर तालुक में अभियान रैली के लिए मोदी के साथ आया यह सुरक्षा सेना का तीसरा हेलीकॉप्टर था. सिंधनूर के होसाहल्ली कैंप में रायचूर और कोप्पला जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों के लिए एक चुनाव अभियान का आयोजन किया गया था.
पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही थी और हेलीपैड पूरी तरह से भर गया था. जैसा कि मोदी एक हेलीकॉप्टर में आने वाले थे, उनके सुरक्षाकर्मियों ने निर्देश दिया कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए एक हेलीपैड बनाया जाए. जिसके बाद आनन-फानन में धान के खेत को मिट्टी से ढककर हेलीपैड बनाया गया. जब हेलीकॉप्टर उतरा तो गीले मैदान में फंस गया.
एक निकासी अभियान तुरंत शुरू किया गया. हेलीकॉप्टर को उठाने के लिए जेसीबी भी मंगवानी पड़ी. 50 से अधिक लोग उठाने की प्रक्रिया में लगे. हेलीकॉप्टर पूरी तरह से बायीं तरफ झुका हुआ है और इसे शिफ्ट करना नामुमकिन है. काफी कोशिशों के बावजूद रेस्क्यू टीम हेलीकॉप्टर को उठाने में नाकाम रही है. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कलबुर्गी के लिए रवाना हुए, जहां उनका मतदाताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. जैसे ही हेलीकॉप्टर फंस गया, सुरक्षाकर्मियों को लेने के लिए एक और हेलीकॉप्टर लाया गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी भी कलबुर्गी के लिए रवाना हो गए.
पढ़ें- कर्नाटक में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- वे भगवान हनुमान को 'बंदी' बनाना चाहते हैं