ETV Bharat / bharat

असम को महाबाहु-ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट की सौगात पर मोदी बोले- वॉटर कनेक्टिविटी को सशक्त करेगा

महाबाहु ब्रह्मपुत्र' का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में संपर्क बढ़ाना है और ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के किनारे रहने वालों के लिए विभिन्न विकास परक गतिविधियों को अंजाम देना है.

mahabahu brahmaputra in assam
पीएम मोदी करेंगे संबोधित
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 6:30 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 1:42 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को असम को कई सौगातें दीं. पीएम मोदी ने असम के महाबाहु-ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट की शुरुआत की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई अहम प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया.

  • अब असम का विकास प्राथमिकता में भी है, इसके लिए दिन रात प्रयास भी हो रहा है।

    बीते 5 वर्षों में असम की मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को फिर से स्थापित करने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए गए हैं।

    - पीएम श्री @narendramodi #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/WylYjnV62h

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि अब असम का विकास प्राथमिकता में भी है, इसके लिए दिन रात प्रयास भी हो रहा है. बीते 5 वर्षों में असम की मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को फिर से स्थापित करने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए गए हैं.

  • गुलामी के कालखंड में भी असम देश के सम्पन्न और अधिक राजस्व देने वाले राज्यों में से था।

    कनेक्टिविटी का नेटवर्क असम की समृद्धि का बड़ा कारण था।

    आजादी के बाद इस इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाना जरूरी था, लेकिन इन्हें अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया।

    - पीएम #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/8mEkPVNZOE

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी के कालखंड में भी असम देश के सम्पन्न और अधिक राजस्व देने वाले राज्यों में से था. कनेक्टिविटी का नेटवर्क असम की समृद्धि का बड़ा कारण था. आजादी के बाद इस इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाना जरूरी था, लेकिन इन्हें अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया.

  • असम वासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पुल के भूमिपूजन के साथ ही पूरी होनी शुरू हो गई है।

    कालीबाड़ी घाट से जोरहाट को जोड़ने वाला 8 किमी का ये पुल मजूली के हजारों परिवारों की जीवन रेखा बनेगा।

    ये ब्रिज आपके लिए सुविधा और संभावनाओं का सेतु बनने वाला है।

    - पीएम#AatmanirbharAssam pic.twitter.com/Vy548kAEYj

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

असम के महाबाहु-ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट की शुरुआत पर मोदी ने कहा कि असमवासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पुल के भूमिपूजन के साथ ही पूरी होनी शुरू हो गई है. कालीबाड़ी घाट से जोरहाट को जोड़ने वाला 8 किमी का ये पुल मजूली के हजारों परिवारों की जीवन रेखा बनेगा. ये ब्रिज आपके लिए सुविधा और संभावनाओं का सेतु बनने वाला है.

  • ब्रह्मपुत्र और बराक सहित असम को अनेक नदियों को जो सौगात मिली है उसे समृद्ध करने के लिए आज महाबाहु ब्रह्मपुत्र कार्यक्रम शुरु किया गया है।

    ये कार्यक्रम ब्रह्मपुत्र के जल से इस पूरे क्षेत्र में वॉटर कनेक्टिविटी को सशक्त करेगा।

    - पीएम श्री @narendramodi #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/VsiPq4DqW4

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने कहा कि ब्रह्मपुत्र और बराक सहित असम को अनेक नदियों को जो सौगात मिली है उसे समृद्ध करने के लिए आज महाबाहु ब्रह्मपुत्र कार्यक्रम शुरु किया गया है. ये कार्यक्रम ब्रह्मपुत्र के जल से इस पूरे क्षेत्र में वॉटर कनेक्टिविटी को सशक्त करेगा.

  • मजूली में असम का पहला हैलीपोड भी बन चुका है। अब मजूलीवासियों को सड़क का भी तेज और सुरक्षित विकल्प मिलने वाला है।
    आपकी वर्षों पुरानी मांग आज पुल के भूमि पूजन के साथ शुरु हो गई है।

    - पीएम श्री @narendramodi #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/Zr9cuhF4un

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने कहा कि मजूली में असम का पहला हैलीपोड भी बन चुका है. अब मजूलीवासियों को सड़क का भी तेज और सुरक्षित विकल्प मिलने वाला है. आपकी वर्षों पुरानी मांग आज पुल के भूमि पूजन के साथ शुरु हो गई है.

  • असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की फिजीकल और कल्चरल इंट्रीग्रिटी को बीते वर्षों में सशक्त किया गया है।

    आज का दिन असम सहित पूरे नॉर्थ के लिए इस व्यापक विजन को विस्तार देने वाला है।

    - पीएम श्री @narendramodi #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/Ow6Ut7Wr8D

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

असम के महाबाहु-ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट की शुरुआत करने पर मोदी ने कहा कि असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की फिजीकल और कल्चरल इंट्रीग्रिटी को बीते वर्षों में सशक्त किया गया है. आज का दिन असम सहित पूरे नॉर्थ के लिए इस व्यापक विजन को विस्तार देने वाला है.

  • ब्रह्मपुत्र पर कनेक्टिविटी से जुड़े जितने काम पहले होने चाहिए थे, उतने पहले नहीं हुए। इसकी वजह से असम और नार्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी एक चुनौती बनी रही।

    महाबाहु ब्रह्मपुत्र के आशीर्वाद से अब इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।

    - पीएम श्री @narendramodi #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/xOxQjrXiJg

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में केंद्र और असम की डबल इंजन सरकार ने इस पूरे क्षेत्र की भौगोलिक और सांस्कृतिक दोनों प्रकार की दूरियों को कम करने का प्रयास किया है.

  • बीते वर्षों में केंद्र और असम की डबल इंजन सरकार ने इस पूरे क्षेत्र की भौगोलिक और सांस्कृतिक दोनों प्रकार की दूरियों को कम करने का प्रयास किया है।

    - पीएम श्री @narendramodi #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/m3zxNy7sLl

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मपुत्र पर कनेक्टिविटी से जुड़े जितने काम पहले होने चाहिए थे, उतने पहले नहीं हुए. इसकी वजह से असम और नार्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी एक चुनौती बनी रही. महाबाहु ब्रह्मपुत्र के आशीर्वाद से अब इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है.

  • दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम में ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ का शुभारंभ किया और दो पुलों (धुबरी फूलबारी पुल और मजुली पुल) की आधारशिला रखी। https://t.co/WHv3PKYQeN pic.twitter.com/u47Ev8S5sG

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 'महाबाहु ब्रह्मपुत्र' की शुरुआत कर रहे हैं. इसके साथ ही धुबरी-फूलबारी सेतु की आधारशिला रखेंगे तथा माजुली सेतु के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे.

'महाबाहु-ब्रह्मपुत्र' की शुरुआत जोगीघोपा स्थित अंतरदेशीय जल परिवहन टर्मिनल पर नीमाती-माजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिणी-गुवाहाटी और धुबरी-हाटसिंगीमारी शिलान्यास के बीच पोत संचालन के उद्घाटन से होगी.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री जाकिर हुसैन बम हमले में घायल

इसके अलावा व्यवसायिक सुगमता के लिए डिजीटल समाधानों की शुरुआत भी की जाएगी. 'महाबाहु ब्रह्मपुत्र' का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में संपर्क बढ़ाना है और ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के किनारे रहने वालों के लिए विभिन्न विकास परक गतिविधियों को अंजाम देना है.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को असम को कई सौगातें दीं. पीएम मोदी ने असम के महाबाहु-ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट की शुरुआत की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई अहम प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया.

  • अब असम का विकास प्राथमिकता में भी है, इसके लिए दिन रात प्रयास भी हो रहा है।

    बीते 5 वर्षों में असम की मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को फिर से स्थापित करने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए गए हैं।

    - पीएम श्री @narendramodi #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/WylYjnV62h

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि अब असम का विकास प्राथमिकता में भी है, इसके लिए दिन रात प्रयास भी हो रहा है. बीते 5 वर्षों में असम की मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को फिर से स्थापित करने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए गए हैं.

  • गुलामी के कालखंड में भी असम देश के सम्पन्न और अधिक राजस्व देने वाले राज्यों में से था।

    कनेक्टिविटी का नेटवर्क असम की समृद्धि का बड़ा कारण था।

    आजादी के बाद इस इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाना जरूरी था, लेकिन इन्हें अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया।

    - पीएम #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/8mEkPVNZOE

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी के कालखंड में भी असम देश के सम्पन्न और अधिक राजस्व देने वाले राज्यों में से था. कनेक्टिविटी का नेटवर्क असम की समृद्धि का बड़ा कारण था. आजादी के बाद इस इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाना जरूरी था, लेकिन इन्हें अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया.

  • असम वासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पुल के भूमिपूजन के साथ ही पूरी होनी शुरू हो गई है।

    कालीबाड़ी घाट से जोरहाट को जोड़ने वाला 8 किमी का ये पुल मजूली के हजारों परिवारों की जीवन रेखा बनेगा।

    ये ब्रिज आपके लिए सुविधा और संभावनाओं का सेतु बनने वाला है।

    - पीएम#AatmanirbharAssam pic.twitter.com/Vy548kAEYj

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

असम के महाबाहु-ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट की शुरुआत पर मोदी ने कहा कि असमवासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पुल के भूमिपूजन के साथ ही पूरी होनी शुरू हो गई है. कालीबाड़ी घाट से जोरहाट को जोड़ने वाला 8 किमी का ये पुल मजूली के हजारों परिवारों की जीवन रेखा बनेगा. ये ब्रिज आपके लिए सुविधा और संभावनाओं का सेतु बनने वाला है.

  • ब्रह्मपुत्र और बराक सहित असम को अनेक नदियों को जो सौगात मिली है उसे समृद्ध करने के लिए आज महाबाहु ब्रह्मपुत्र कार्यक्रम शुरु किया गया है।

    ये कार्यक्रम ब्रह्मपुत्र के जल से इस पूरे क्षेत्र में वॉटर कनेक्टिविटी को सशक्त करेगा।

    - पीएम श्री @narendramodi #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/VsiPq4DqW4

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने कहा कि ब्रह्मपुत्र और बराक सहित असम को अनेक नदियों को जो सौगात मिली है उसे समृद्ध करने के लिए आज महाबाहु ब्रह्मपुत्र कार्यक्रम शुरु किया गया है. ये कार्यक्रम ब्रह्मपुत्र के जल से इस पूरे क्षेत्र में वॉटर कनेक्टिविटी को सशक्त करेगा.

  • मजूली में असम का पहला हैलीपोड भी बन चुका है। अब मजूलीवासियों को सड़क का भी तेज और सुरक्षित विकल्प मिलने वाला है।
    आपकी वर्षों पुरानी मांग आज पुल के भूमि पूजन के साथ शुरु हो गई है।

    - पीएम श्री @narendramodi #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/Zr9cuhF4un

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने कहा कि मजूली में असम का पहला हैलीपोड भी बन चुका है. अब मजूलीवासियों को सड़क का भी तेज और सुरक्षित विकल्प मिलने वाला है. आपकी वर्षों पुरानी मांग आज पुल के भूमि पूजन के साथ शुरु हो गई है.

  • असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की फिजीकल और कल्चरल इंट्रीग्रिटी को बीते वर्षों में सशक्त किया गया है।

    आज का दिन असम सहित पूरे नॉर्थ के लिए इस व्यापक विजन को विस्तार देने वाला है।

    - पीएम श्री @narendramodi #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/Ow6Ut7Wr8D

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

असम के महाबाहु-ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट की शुरुआत करने पर मोदी ने कहा कि असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की फिजीकल और कल्चरल इंट्रीग्रिटी को बीते वर्षों में सशक्त किया गया है. आज का दिन असम सहित पूरे नॉर्थ के लिए इस व्यापक विजन को विस्तार देने वाला है.

  • ब्रह्मपुत्र पर कनेक्टिविटी से जुड़े जितने काम पहले होने चाहिए थे, उतने पहले नहीं हुए। इसकी वजह से असम और नार्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी एक चुनौती बनी रही।

    महाबाहु ब्रह्मपुत्र के आशीर्वाद से अब इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।

    - पीएम श्री @narendramodi #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/xOxQjrXiJg

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में केंद्र और असम की डबल इंजन सरकार ने इस पूरे क्षेत्र की भौगोलिक और सांस्कृतिक दोनों प्रकार की दूरियों को कम करने का प्रयास किया है.

  • बीते वर्षों में केंद्र और असम की डबल इंजन सरकार ने इस पूरे क्षेत्र की भौगोलिक और सांस्कृतिक दोनों प्रकार की दूरियों को कम करने का प्रयास किया है।

    - पीएम श्री @narendramodi #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/m3zxNy7sLl

    — BJP (@BJP4India) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मपुत्र पर कनेक्टिविटी से जुड़े जितने काम पहले होने चाहिए थे, उतने पहले नहीं हुए. इसकी वजह से असम और नार्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी एक चुनौती बनी रही. महाबाहु ब्रह्मपुत्र के आशीर्वाद से अब इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है.

  • दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम में ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ का शुभारंभ किया और दो पुलों (धुबरी फूलबारी पुल और मजुली पुल) की आधारशिला रखी। https://t.co/WHv3PKYQeN pic.twitter.com/u47Ev8S5sG

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 'महाबाहु ब्रह्मपुत्र' की शुरुआत कर रहे हैं. इसके साथ ही धुबरी-फूलबारी सेतु की आधारशिला रखेंगे तथा माजुली सेतु के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे.

'महाबाहु-ब्रह्मपुत्र' की शुरुआत जोगीघोपा स्थित अंतरदेशीय जल परिवहन टर्मिनल पर नीमाती-माजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिणी-गुवाहाटी और धुबरी-हाटसिंगीमारी शिलान्यास के बीच पोत संचालन के उद्घाटन से होगी.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री जाकिर हुसैन बम हमले में घायल

इसके अलावा व्यवसायिक सुगमता के लिए डिजीटल समाधानों की शुरुआत भी की जाएगी. 'महाबाहु ब्रह्मपुत्र' का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में संपर्क बढ़ाना है और ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के किनारे रहने वालों के लिए विभिन्न विकास परक गतिविधियों को अंजाम देना है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.