ETV Bharat / bharat

Swearing-In Ceremonies In Northeast : शपथ ग्रहण समारोहों में हिस्सा लेने के लिए मोदी आज पूर्वोत्तर की दो दिनों की यात्रा पर - मोदी आज पूर्वोत्तर की दो दिनों की यात्रा पर

नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेफ्यू रियो और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा आज क्रमशः नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शपथ लेंगे. दोनों मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शामिल होने की संभावना है.

Swearing-In Ceremonies In Northeast
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 9:51 AM IST

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से पूर्वोत्तर की दो दिवसीय यात्रा करेंगे जिस दौरान वह इस क्षेत्र के तीन राज्यों में नयी सरकारों के शपथ ग्रहण समारोहों में हिस्सा लेंगे. असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री यहां रात में ठहरने के दौरान असम सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में भी भाग लेंगे. भाजपा से संबद्ध गठबंधन मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में सत्ता में लौटे हैं. इन राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम दो मार्च को घोषित किये गये थे. नई सरकार मंगलवार से अगले दो दिनों तक शपथ लेगी.

पढ़ें : IND Vs AUS Test Match: अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ मैच देखेंगे प्रधानमंत्री मोदी, यह है 2 दिन का कार्यक्रम

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद महंत ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार को सुबह दस बजे यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से वह सीधे मेघालय चले जायेंगे. एनपीपी की अगुवाई वाल मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) ने राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सरकार गठन का दावा पेश किया है. इस गठबंधन के अगुवा कोनराड संगमा हैं और उसके पास 32 विधायक हैं. भाजपा इस गठबंधन का हिस्सा है और उसे एक मंत्रिपद मिला है.

पढ़ें : PM Modi Addressed Webinar: पीएम मोदी बोले- स्वास्थ्य क्षेत्र में विदेशों पर भारत की निर्भरता कम करने की लगातार कोशिश जारी

महंत ने बताया कि शिलांग में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद मोदी कोहिमा रवाना हो जायेंगे और वह नगालैंड की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. नगालैंड में एनडीपीपी और भाजपा गठबंधन ने 60 में से 37 सीटें जीती है. महंत ने बताया कि प्रधानमंत्री कल ही शाम पांच बजे गुवाहाटी लौटेंगे और वह पौने सात बजे यहां राज्य अतिथि गृह में असम मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि बुधवार को वह मानिक साहा सरकार के शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए पूर्वाह्न नौ बजकर 40 मिनट पर त्रिपुरा जायेंगे और वहीं से दिल्ली लौट जायेंगे.

पढ़ें : PM Modi In Post Budget Vebinar : पीएम मोदी बोले- कौशल विकास, परियोजना प्रबंधन, वित्त कौशल पर जो दिया जाना बहुत आवश्यक

त्रिपुरा में साहा को भाजपा विधायक दल का नेता घोषित किया गया है. असम के मंत्री ने मंगलवार को मोदी के साथ मंत्रिमंडल की बैठक का एजेंडा तो नहीं बताया लेकिन उम्मीद है कि सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी.

पढ़ें : PM Modi in Post Budget Vebinar: पीएम मोदी बोले- लीक से हटकर सोच, दीर्घकालिक दृष्टिकोण से पर्यटन को दी जा सकती हैं नई ऊंचाइयां

(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से पूर्वोत्तर की दो दिवसीय यात्रा करेंगे जिस दौरान वह इस क्षेत्र के तीन राज्यों में नयी सरकारों के शपथ ग्रहण समारोहों में हिस्सा लेंगे. असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री यहां रात में ठहरने के दौरान असम सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में भी भाग लेंगे. भाजपा से संबद्ध गठबंधन मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में सत्ता में लौटे हैं. इन राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम दो मार्च को घोषित किये गये थे. नई सरकार मंगलवार से अगले दो दिनों तक शपथ लेगी.

पढ़ें : IND Vs AUS Test Match: अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ मैच देखेंगे प्रधानमंत्री मोदी, यह है 2 दिन का कार्यक्रम

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद महंत ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार को सुबह दस बजे यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से वह सीधे मेघालय चले जायेंगे. एनपीपी की अगुवाई वाल मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) ने राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सरकार गठन का दावा पेश किया है. इस गठबंधन के अगुवा कोनराड संगमा हैं और उसके पास 32 विधायक हैं. भाजपा इस गठबंधन का हिस्सा है और उसे एक मंत्रिपद मिला है.

पढ़ें : PM Modi Addressed Webinar: पीएम मोदी बोले- स्वास्थ्य क्षेत्र में विदेशों पर भारत की निर्भरता कम करने की लगातार कोशिश जारी

महंत ने बताया कि शिलांग में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद मोदी कोहिमा रवाना हो जायेंगे और वह नगालैंड की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. नगालैंड में एनडीपीपी और भाजपा गठबंधन ने 60 में से 37 सीटें जीती है. महंत ने बताया कि प्रधानमंत्री कल ही शाम पांच बजे गुवाहाटी लौटेंगे और वह पौने सात बजे यहां राज्य अतिथि गृह में असम मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि बुधवार को वह मानिक साहा सरकार के शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए पूर्वाह्न नौ बजकर 40 मिनट पर त्रिपुरा जायेंगे और वहीं से दिल्ली लौट जायेंगे.

पढ़ें : PM Modi In Post Budget Vebinar : पीएम मोदी बोले- कौशल विकास, परियोजना प्रबंधन, वित्त कौशल पर जो दिया जाना बहुत आवश्यक

त्रिपुरा में साहा को भाजपा विधायक दल का नेता घोषित किया गया है. असम के मंत्री ने मंगलवार को मोदी के साथ मंत्रिमंडल की बैठक का एजेंडा तो नहीं बताया लेकिन उम्मीद है कि सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी.

पढ़ें : PM Modi in Post Budget Vebinar: पीएम मोदी बोले- लीक से हटकर सोच, दीर्घकालिक दृष्टिकोण से पर्यटन को दी जा सकती हैं नई ऊंचाइयां

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.