चंडीगढ़: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress Leader Priyanka Gandhi Wadra) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि उसका शासन केवल विज्ञापनों में ही दिखाई देता है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी पर राजनीतिक लाभ के लिए धर्म और भावनाओं का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.
कांग्रेस महासचिव ने पंजाब के पठानकोट (Pathankot) में संवाददाताओं से कहा कि मोदी जी का शासन सिर्फ विज्ञापनों में है, देश में कोई शासन नहीं है. अगर शासन होता तो रोजगार होता. महंगाई नहीं होती. अगर शासन होता तो रोजगार पैदा करने वाले सार्वजनिक उपक्रम उनके मित्रों को नहीं बेच दिए जाते. उन्होंने पठानकोट में एक रैली (Punjab Assembly Election 2022) को भी संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि देश में गरीबों, छोटे व्यापारियों और छोटे उद्यमियों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सवाल किया कि उन लोगों की चिंता कौन कर रहा है. प्रियंका ने कहा कि शासन कहां है? उन्होंने कहा कि प्रचार पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
पढ़ें: पंजाब में पीएम मोदी कर रहे हैं तूफानी प्रचार, इससे BJP को क्या हासिल होगा?
भाजपा और आप पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि दोनों राजनीति करने के लिए धर्म, भावनाओं का इस्तेमाल करते हैं. वे विकास नहीं कर रहे हैं. उन्होंने रैली में प्रधानमंत्री मोदी और आप नेता अरविंद केजरीवाल दोनों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पंजाबियत के बारे में बोलते सुना, तो मुझे हंसी आ गई. मैंने सोचा, वे कैसे पंजाबियत को समझेंगे? इसे समझने के लिए, इसे जीना होगा. पंजाबियत एक भावना है.
प्रियंका ने कहा कि जो लोग आपके सामने पंजाब और पंजाबियत की चर्चा करते हैं, उनमें से एक अपने अरबपति मित्रों के सामने झुक गए हैं और दूसरे केजरीवाल हैं. राजनीति और सत्ता के लिए वह किसी के भी आगे झुक सकते हैं. यही सच्चाई है. उल्लेखनीय है कि 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.