ETV Bharat / bharat

अन्नदाताओं के साथ 7 महीनों से षड्यंत्र कर रही मोदी सरकार: कांग्रेस

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के सात महीने पूरा होने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, अन्नदाताओं के साथ सात महीनों से अत्याचार और षड्यंत्र किया जा रहा है. कांग्रेस पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ता से देश के किसान भाइयों के साथ खड़ी है.

रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 2:11 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) ने केंद्र सरकार (central government) के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान (Farmers against three new agricultural laws) आंदोलन के सात महीने पूरा (Seven months of farmers movement completed) होने पर आज (शनिवार) नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि देश के अन्नदाताओं के साथ सात महीनों से अत्याचार किया जा रहा है और षड्यंत्र करके उन्हें बदनाम करने का प्रयास हो रहा है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने यह भी कहा कि कांग्रेस आंदोलनकारी किसानों के साथ खड़ी है. सुरजेवाला ने कहा, समूचे विश्व में आज तक किसी निर्दयी और निर्मम सत्ता का ऐसा अत्याचार देखने को नहीं मिला, जो मोदी सरकार धरती के भगवान कहे जाने वाले अन्नदाता किसानों के साथ लगातार सात माह से कर रही है. यह सरकार कभी उन पर लाठी बरसाती है, तो कभी उनकी राहों में कील और कांटे बिछाती है. किसानों को मोदी सरकार कभी आतंकी, कभी खालिस्तानी बताती है.

उन्होंने कहा, कांग्रेस पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ता से देश के किसान भाइयों के साथ खड़ी है. आज होने वाले किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन का पार्टी पुरजोर समर्थन करती है.

पढ़ें- पीएम से मुलाकात बहुत अच्छी रही : फारूक अब्दुल्ला

कांग्रेस महासचिव ने दावा किया, एक तरफ़ सरकार कह रही है कि किसानों को छह हज़ार रुपये प्रतिवर्ष सम्मान निधि देकर हम किसानों की सहायता कर रहे हैं मगर दूसरी ओर मोदी सरकार ने गत सात वर्षों में डीजल की कीमत 55.49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर आज 88.65 रुपये कर दी है.

उन्होंने सवाल किया, क्या उच्चतम न्यायालय (Supreme court) में सरकार ने झूठा शपथपत्र नहीं दिया कि किसानों से चर्चा करके ये तीनों काले कानून लाए गए हैं, जबकि सूचना के अधिकार के तहत दिए जवाब में सरकार ने स्वीकारा कि कानून लाने से पहले किसानों से चर्चा के कोई प्रमाण मौजूद नहीं हैं?

सुरजेवाला ने यह भी पूछा, क्या जब तीन काले कानून लागू किए गए तब से ही सरकारी अनाज मंडिया लगातार बंद करना जारी नहीं है? क्या किसान को मंडियों से बाहर देश में कहीं भी अपनी फसल बेचने की आजादी नहीं? अगर यह सही है, तो फिर तीन खेती विरोधी काले कानूनों की क्या जरूरत है?

पढ़ें- ईडी के समक्ष नहीं पेश हुए देशमुख, मांगा समय

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, सरकार किसानों के खिलाफ षड्यंत्र कर उन्हें 'थका दो और भगा दो, प्रताड़ित करो और परास्त करो, बदनाम करो और फूट डालो' की नीति पर काम कर रही है.

गौरतलब है कि केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसान पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. वे इन तीनों कानूनों को रद्द करने और फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने के लिए एक नया कानून लाने की मांग कर रहे हैं.

इन विवादास्पद कानूनों पर बने गतिरोध को लेकर हुई किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता बेनतीजा रही.

नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) ने केंद्र सरकार (central government) के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान (Farmers against three new agricultural laws) आंदोलन के सात महीने पूरा (Seven months of farmers movement completed) होने पर आज (शनिवार) नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि देश के अन्नदाताओं के साथ सात महीनों से अत्याचार किया जा रहा है और षड्यंत्र करके उन्हें बदनाम करने का प्रयास हो रहा है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने यह भी कहा कि कांग्रेस आंदोलनकारी किसानों के साथ खड़ी है. सुरजेवाला ने कहा, समूचे विश्व में आज तक किसी निर्दयी और निर्मम सत्ता का ऐसा अत्याचार देखने को नहीं मिला, जो मोदी सरकार धरती के भगवान कहे जाने वाले अन्नदाता किसानों के साथ लगातार सात माह से कर रही है. यह सरकार कभी उन पर लाठी बरसाती है, तो कभी उनकी राहों में कील और कांटे बिछाती है. किसानों को मोदी सरकार कभी आतंकी, कभी खालिस्तानी बताती है.

उन्होंने कहा, कांग्रेस पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ता से देश के किसान भाइयों के साथ खड़ी है. आज होने वाले किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन का पार्टी पुरजोर समर्थन करती है.

पढ़ें- पीएम से मुलाकात बहुत अच्छी रही : फारूक अब्दुल्ला

कांग्रेस महासचिव ने दावा किया, एक तरफ़ सरकार कह रही है कि किसानों को छह हज़ार रुपये प्रतिवर्ष सम्मान निधि देकर हम किसानों की सहायता कर रहे हैं मगर दूसरी ओर मोदी सरकार ने गत सात वर्षों में डीजल की कीमत 55.49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर आज 88.65 रुपये कर दी है.

उन्होंने सवाल किया, क्या उच्चतम न्यायालय (Supreme court) में सरकार ने झूठा शपथपत्र नहीं दिया कि किसानों से चर्चा करके ये तीनों काले कानून लाए गए हैं, जबकि सूचना के अधिकार के तहत दिए जवाब में सरकार ने स्वीकारा कि कानून लाने से पहले किसानों से चर्चा के कोई प्रमाण मौजूद नहीं हैं?

सुरजेवाला ने यह भी पूछा, क्या जब तीन काले कानून लागू किए गए तब से ही सरकारी अनाज मंडिया लगातार बंद करना जारी नहीं है? क्या किसान को मंडियों से बाहर देश में कहीं भी अपनी फसल बेचने की आजादी नहीं? अगर यह सही है, तो फिर तीन खेती विरोधी काले कानूनों की क्या जरूरत है?

पढ़ें- ईडी के समक्ष नहीं पेश हुए देशमुख, मांगा समय

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, सरकार किसानों के खिलाफ षड्यंत्र कर उन्हें 'थका दो और भगा दो, प्रताड़ित करो और परास्त करो, बदनाम करो और फूट डालो' की नीति पर काम कर रही है.

गौरतलब है कि केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसान पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. वे इन तीनों कानूनों को रद्द करने और फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने के लिए एक नया कानून लाने की मांग कर रहे हैं.

इन विवादास्पद कानूनों पर बने गतिरोध को लेकर हुई किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता बेनतीजा रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.