नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जनता के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि अब 'अच्छे दिनों की फ्लॉप फिल्म' उतर चुकी है. कांग्रेस ने मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर 'आठ साल, आठ छल, भाजपा सरकार विफल' शीर्षक वाली एक पुस्तिका भी जारी की. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि नारा दिया गया था कि अच्छे दिन आने वाले हैं. लेकिन मोदी आये तो महंगे दिन लाये. किसानों की आमदनी भी नहीं हुई दोगुना, बल्कि उन्हें दर्द मिला सौ गुना.
-
LIVE- Special Congress Party Briefing by Shri @ajaymaken & Shri @rssurjewala https://t.co/CK3yH4E0d0
— AICC Communications (@AICCMedia) May 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE- Special Congress Party Briefing by Shri @ajaymaken & Shri @rssurjewala https://t.co/CK3yH4E0d0
— AICC Communications (@AICCMedia) May 26, 2022LIVE- Special Congress Party Briefing by Shri @ajaymaken & Shri @rssurjewala https://t.co/CK3yH4E0d0
— AICC Communications (@AICCMedia) May 26, 2022
पढ़ें: नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 साल में आम आदमी को क्या मिला ?
उन्होंने दावा किया कि मोदी आये तो मंदी के दिन लेकर आए. अब अच्छे दिनों की फ्लॉप फिल्म उतर चुकी है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी विफलताओं पर से ध्यान भटकाने के लिए अब छल, कपट, झूठ और नफरत का सहारा ले रही है. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने महंगाई का उल्लेख करते हुए कहा कि अच्छे दिनों का वादा करने वाली सरकार के कार्यकाल में रसोई गैस सिलेंडर 1000 रुपये से अधिक और सरसों का तेल 200 रुपये से अधिक कीमत पर मिल रहा है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बेरोजगारी ने 45 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुद्रास्फीति बढ़ रही है. विशेष रूप से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें ऐतिहासिक रूप से उच्च स्तर पर हैं. डॉलर के मुकाबले रुपया ऐतिहासिक गिरावट देख चुका है. विदेशी रिजर्व भी गिर रहा है. कुल मिला कर देश आर्थिक संकट से घिरा हुआ है. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी आक्रमण एक प्रमुख चिंता का विषय है.