ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने यूक्रेन में तत्काल युद्ध विराम की अपील की

पीएम मोदी मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को डेनमार्क पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में तत्काल युद्ध विराम की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने संकट के समाधान के लिए बातचीत एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने की जरूरत बताई.

pm modi in denmark
डेनमार्क में पीएम मोदी
author img

By

Published : May 3, 2022, 6:31 PM IST

कोपेनहेगन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूक्रेन में तत्काल युद्ध विराम की अपील की और संकट के समाधान के लिए बातचीत एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने की जरूरत बताई. इस दौरान डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन ने उम्मीद जताई कि भारत युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेगा. मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने यूक्रेन के संकट पर चर्चा की और यूक्रेन में तत्काल युद्ध विराम की अपील की.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमने यूक्रेन में तत्काल युद्ध विराम करने और संकट के समाधान के लिए संवाद एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने की अपील की.' फ्रेडेरिक्सेन ने उम्मीद जताई कि भारत रूस पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेगा. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जंग समाप्त करने तथा लोगों की हत्याएं रोकने को कहा. उन्होंने कहा, 'मेरा संदेश बहुत साफ है कि पुतिन को यह जंग रोकनी होगी और लोगों की जान लेना बंद करना होगा. जाहिर तौर पर मुझे उम्मीद है कि भारत इस बातचीत में रूस पर भी दबाव बनाएगा.'

यह भी पढ़ें-PM Modi in Denmark: डेनमार्क पहुंचे पीएम मोदी, कोपनहेगन में डेनिस प्रधानमंत्री से की मुलाकात

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को डेनमार्क पहुंचे है जहां डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन के साथ बातचीत कर दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पारस्परिक हित के अनेक मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री की यह पहली डेनमार्क यात्रा है.

कोपेनहेगन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूक्रेन में तत्काल युद्ध विराम की अपील की और संकट के समाधान के लिए बातचीत एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने की जरूरत बताई. इस दौरान डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन ने उम्मीद जताई कि भारत युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेगा. मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने यूक्रेन के संकट पर चर्चा की और यूक्रेन में तत्काल युद्ध विराम की अपील की.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमने यूक्रेन में तत्काल युद्ध विराम करने और संकट के समाधान के लिए संवाद एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने की अपील की.' फ्रेडेरिक्सेन ने उम्मीद जताई कि भारत रूस पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेगा. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जंग समाप्त करने तथा लोगों की हत्याएं रोकने को कहा. उन्होंने कहा, 'मेरा संदेश बहुत साफ है कि पुतिन को यह जंग रोकनी होगी और लोगों की जान लेना बंद करना होगा. जाहिर तौर पर मुझे उम्मीद है कि भारत इस बातचीत में रूस पर भी दबाव बनाएगा.'

यह भी पढ़ें-PM Modi in Denmark: डेनमार्क पहुंचे पीएम मोदी, कोपनहेगन में डेनिस प्रधानमंत्री से की मुलाकात

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को डेनमार्क पहुंचे है जहां डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन के साथ बातचीत कर दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पारस्परिक हित के अनेक मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री की यह पहली डेनमार्क यात्रा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.