ETV Bharat / bharat

उद्धव के खेमे से विधान पार्षद मनीषा कायंदे एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में हुईं शामिल - उद्धव बालासाहेब ठाकरे

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की नेता और विधान पार्षद मनीषा कायंदे, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गई हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. इस घटनाक्रम की जानकारी सामने आते ही शिवसेना (यूटीबी) ने इसकी घोर आलोचना की है.

MLC Manisha Kayande
विधान पार्षद मनीषा कायंदे
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 10:30 PM IST

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की नेता एवं विधान पार्षद मनीषा कायंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में रविवार शाम शामिल हो गईं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. यह घटनाक्रम उस दिन हुआ, जब शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे मुंबई में अपने दल के कार्यकर्ताओं के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं. इसके अलावा उद्धव ठाकरे गुट के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कायंदे को पार्टी से निकाल दिया गया है.

शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने कायंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि संगठन में सब कुछ मिलने के बावजूद उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया. शिवसेना (यूबीटी) के नेता विनायक राउत ने संवाददाताओं से कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ने के बाद हमारे साथ आईं, उन्हें सब कुछ मिला और अब चूंकि उन्हें फिर से विधान परिषद में नामित किए जाने की संभावना नहीं है, इसलिए उन्होंने (पार्टी) छोड़ने का फैसला किया.

  • #WATCH | Manisha Kayande joins Shiv Sena in the presence of Maharashtra CM Eknath Shinde, in Thane

    Manisha Kayande was dismissed from the Shiv Sena (UBT) spokesperson post earlier today. pic.twitter.com/UBMmgl8rfG

    — ANI (@ANI) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने भी शनिवार को ठाकरे नीत पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. शिवसेना के प्रवक्ता एवं विधायक संजय शिरसाट ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि कायंदे कई अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री शिंदे के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में उनकी मौजूदगी में शाम पांच बजे पार्टी में शामिल होंगी. शिरसाट ने शिशिर शिंदे का नाम नहीं लिया, लेकिन दावा किया कि कई अन्य नेता मुख्यमंत्री नीत दल में शामिल होंगे.

  • Uddhav Thackeray faction leader Manisha Kayande has been dismissed from the Shiv Sena (UBT) spokesperson post.

    (File pic) pic.twitter.com/dxTYLByafi

    — ANI (@ANI) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिरसाट ने उद्धव ठाकरे गुट को छोड़ने वालों की आलोचना करने, लेकिन अपने नए सहयोगी एवं वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के (औरंगाबाद में) मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र पर जाने को लेकर चुप रहने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे की निंदा की. कायंदे राज्य विधान परिषद की सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 27 जुलाई, 2024 को समाप्त होगा.

शिंदे और 39 अन्य शिवसेना विधायकों के महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ विद्रोह करने के बाद पिछले साल जून में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस की महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी. इसके बाद शिंदे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से मुख्यमंत्री बने और भारत निर्वाचन आयोग ने उनके धड़े को मूल पार्टी का नाम और 'धनुष-बाण' चुनाव चिह्न आवंटित किया, जबकि ठाकरे के धड़े को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नाम दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की नेता एवं विधान पार्षद मनीषा कायंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में रविवार शाम शामिल हो गईं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. यह घटनाक्रम उस दिन हुआ, जब शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे मुंबई में अपने दल के कार्यकर्ताओं के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं. इसके अलावा उद्धव ठाकरे गुट के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कायंदे को पार्टी से निकाल दिया गया है.

शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने कायंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि संगठन में सब कुछ मिलने के बावजूद उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया. शिवसेना (यूबीटी) के नेता विनायक राउत ने संवाददाताओं से कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ने के बाद हमारे साथ आईं, उन्हें सब कुछ मिला और अब चूंकि उन्हें फिर से विधान परिषद में नामित किए जाने की संभावना नहीं है, इसलिए उन्होंने (पार्टी) छोड़ने का फैसला किया.

  • #WATCH | Manisha Kayande joins Shiv Sena in the presence of Maharashtra CM Eknath Shinde, in Thane

    Manisha Kayande was dismissed from the Shiv Sena (UBT) spokesperson post earlier today. pic.twitter.com/UBMmgl8rfG

    — ANI (@ANI) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने भी शनिवार को ठाकरे नीत पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. शिवसेना के प्रवक्ता एवं विधायक संजय शिरसाट ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि कायंदे कई अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री शिंदे के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में उनकी मौजूदगी में शाम पांच बजे पार्टी में शामिल होंगी. शिरसाट ने शिशिर शिंदे का नाम नहीं लिया, लेकिन दावा किया कि कई अन्य नेता मुख्यमंत्री नीत दल में शामिल होंगे.

  • Uddhav Thackeray faction leader Manisha Kayande has been dismissed from the Shiv Sena (UBT) spokesperson post.

    (File pic) pic.twitter.com/dxTYLByafi

    — ANI (@ANI) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिरसाट ने उद्धव ठाकरे गुट को छोड़ने वालों की आलोचना करने, लेकिन अपने नए सहयोगी एवं वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के (औरंगाबाद में) मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र पर जाने को लेकर चुप रहने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे की निंदा की. कायंदे राज्य विधान परिषद की सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 27 जुलाई, 2024 को समाप्त होगा.

शिंदे और 39 अन्य शिवसेना विधायकों के महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ विद्रोह करने के बाद पिछले साल जून में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस की महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी. इसके बाद शिंदे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से मुख्यमंत्री बने और भारत निर्वाचन आयोग ने उनके धड़े को मूल पार्टी का नाम और 'धनुष-बाण' चुनाव चिह्न आवंटित किया, जबकि ठाकरे के धड़े को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नाम दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 18, 2023, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.