बेंगलुरु : बोम्मनहल्ली विधायक सतीश रेड्डी के दोस्त बाबू को बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) बेड ब्लॉकिंग केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है. अब तक, सीसीबी ने मामले में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मामला सामने आते ही सीसीबी ने बाबू को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी. बाद में तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद से वह होम क्वारंटाइन में था. कोरोना से ठीक होने के बाद उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
जयनगर पुलिस ने 3 मई को नेत्रवती और रोहित को गिरफ्तार किया था. ये एक निजी अस्पताल में बेड ब्लॉकिंग धोखाधड़ी में शामिल थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस आयुक्त कमल पंत ने मामला सीसीबी को सौंप दिया था.
बताया जा रहा है कि बाबू ने कई लोगों से पैसे लिए हैं. सीसीबी पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने कितने बेड बुक किए थे और इसके एवज में कितने रुपये कमाए.
बता दें कि बेंगलुरु साउथ जोन के सांसद तेजस्वी सूर्या और बोम्मनहल्ली के विधायक सतीश रेड्डी, बसवनगुड़ी के विधायक रवि सुब्रमण्यम और चिकपेट के विधायक उदय गरुडाचार ने बेंगलुरु में बेड ब्लॉकिंग रैकेट का खुलासा किया था.
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक : बेड ब्लॉकिंग रैकेट के खुलासे के बाद अस्पतालों में खाली मिले 3210 बेड
उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में COVID-19 मरीजों के लिए अस्पताल में बेड की कमी नहीं है. यह तो बीबीएमपी कोविड वॉर रूम के भ्रष्ट अधिकारियों और उनके एजेंटों का कारनामा है.