बेलागवी: कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता(senior leaders of karnataka congress ), कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान विधायक केआर रमेश कुमार (MLA KR Ramesh Kumar ) ने कल कर्नाटक विधानसभा में बलात्कार(rape remark in karnataka assembly) के बारे में की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी.
उन्होंने आज विधानसभा में माफी मांगी और कहा, 'अगर इससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मुझे माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं.' इस पर जवाब देते हुए स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कहा, 'उन्होंने माफी मांग ली है, इसे अधिक न घसीटें.'
उन्होंने कल रात भी ट्वीट किया था, जिसमें कहा, 'आज की सभा में 'बलात्कार' के बारे में मैंने जो उदासीन और लापरवाह टिप्पणी की, उसके लिए मैं सभी से माफी चाहता हूं. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था या घृणित अपराध पर प्रकाश डालना नहीं था. मैं अब से अपने शब्दों को सावधानी से चुनूंगा.'
ये भी पढ़ें- विधायक के बिगड़े बोल और स्पीकर के ठहाके पर बोली निर्भया की मां, इन नेताओं की वजह से महिलाएं असुरक्षित
ज्ञात हो कि कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केआर रमेश कुमार ने कल कर्नाटक विधानसभा में बलात्कार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.