ETV Bharat / bharat

गुजरात : भाजपा कार्यालय से बांटी जा रही कोरोना वैक्सीन पर राजनीति गरमाई, पार्टी विधायक ने दिया जवाब

सूरत में भाजपा कार्यालय से लाेगाें काे नि:शुल्क रेमडेसिविर इंजेक्शन मुहैया कराया जा रहा है. इस पर विपक्ष ने सवाल भी उठाते हैं. वहीं विपक्ष को विधायक हर्ष संघवी ने जवाब दिया और बताया कि ये इंजेक्शन कहां से आएं हैं.

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 6:18 PM IST

हर्ष संघवी
हर्ष संघवी

सूरत : गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड भी बढ़ गई है. वहीं सरकार ये दावा कर रही है कि ये इंजेक्शन स्टॉक में नही हैं, जिसके चलते प्राइवेट हॉस्पिटल में इसे उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है, वहीं सूरत बीजेपी कार्यालय से ये इंजेक्शन फ्री में दिए जा रहे हैं, जहां लोगों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है. आज करीब 400 जरूरतमंद लोगों को इंजेक्शन दिए गए.

सूरज बीजेपी कार्यालय से रेमडेसिविर इंजेक्शन कोरोना संक्रमित लोगों को फ्री में दिया जा रहा है. अब इसे लेकर राजनीति गरमा गई है. सवाल यह खड़ा हो रहा है कि राज्य में लोगों के स्वास्थ्य को संभालने और इस महामारी के वक्त में इंजेक्शन मुहैया करवाने की जिम्मेदारी सरकार की है या फिर संगठन की.

इस संबंध में, विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी विधायक हर्ष सांघवी ने कहा कि सीआर पाटिल ने बिहार, उत्तर प्रदेश और असम से 5000 इंजेक्शन खरीदे हैं.

बता दें कि खाद्य और औषधि विभाग के नियमों के अनुसार, ये इंजेक्शन डॉक्टर के पर्चे और आधार कार्ड के बिना नहीं दिया जा सकता. फिर बड़ा सवाल यह है कि पाटिल को इतनी बड़ी संख्या में इंजेक्शन कैसे मिले. अगर सीआर पाटिल को कुछ ही घंटों में 5,000 इंजेक्शन आसानी से मिल सकते हैं, तो अस्पताल काे क्यों नहीं?

इसे भी पढ़ें : राहुल ने फिर साधा निशाना, कहा टीके की कमी गंभीर समस्या

सूरत : गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड भी बढ़ गई है. वहीं सरकार ये दावा कर रही है कि ये इंजेक्शन स्टॉक में नही हैं, जिसके चलते प्राइवेट हॉस्पिटल में इसे उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है, वहीं सूरत बीजेपी कार्यालय से ये इंजेक्शन फ्री में दिए जा रहे हैं, जहां लोगों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है. आज करीब 400 जरूरतमंद लोगों को इंजेक्शन दिए गए.

सूरज बीजेपी कार्यालय से रेमडेसिविर इंजेक्शन कोरोना संक्रमित लोगों को फ्री में दिया जा रहा है. अब इसे लेकर राजनीति गरमा गई है. सवाल यह खड़ा हो रहा है कि राज्य में लोगों के स्वास्थ्य को संभालने और इस महामारी के वक्त में इंजेक्शन मुहैया करवाने की जिम्मेदारी सरकार की है या फिर संगठन की.

इस संबंध में, विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी विधायक हर्ष सांघवी ने कहा कि सीआर पाटिल ने बिहार, उत्तर प्रदेश और असम से 5000 इंजेक्शन खरीदे हैं.

बता दें कि खाद्य और औषधि विभाग के नियमों के अनुसार, ये इंजेक्शन डॉक्टर के पर्चे और आधार कार्ड के बिना नहीं दिया जा सकता. फिर बड़ा सवाल यह है कि पाटिल को इतनी बड़ी संख्या में इंजेक्शन कैसे मिले. अगर सीआर पाटिल को कुछ ही घंटों में 5,000 इंजेक्शन आसानी से मिल सकते हैं, तो अस्पताल काे क्यों नहीं?

इसे भी पढ़ें : राहुल ने फिर साधा निशाना, कहा टीके की कमी गंभीर समस्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.