जयपुर. राजस्थान में सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं, विद्याधर नगर से विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया है. दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य हैं. साथ ही राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे ज्यादा वोट से जीत का रिकॉर्ड भी दीया कुमारी के नाम है. दीया कुमारी ने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को रिकॉर्ड 71,368 वोट से हराकर विधानसभा पहुंचीं हैं. इससे पहले दीया कुमारी राजसमंद से सांसद थीं, उन्हें दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ाया गया था.
डिप्टी सीएम बोलीं, कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दाः राजस्थान की डिप्टी सीएम बनने के बाद दीया कुमारी भारती भवन पहुंची. यहां कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरक्की के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बड़ा मुद्दा है. महिला सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा है, सरकार इस पर काम करेगी.
सियासी पारी 2013 में की थी शुरूः जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने अपनी सियासी पारी 2013 में शुरू की थी. इस दौरान उन्हें भाजपा ने सवाई माधोपुर से टिकट दिया. पहली बार चुनाव में जीतकर दीया कुमारी विधानसभा पहुंचीं थीं. इसके बाद साल 2019 में भाजपा ने उन पर बड़ा दांव खेला और लोकसभा चुनाव से राजसमंद लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. इस बार भी दीया कुमारी ने जीत हासिल की और देश की सबसे बड़ी पंचायत में प्रतिनिधित्व किया. राजस्थान से जुड़े प्रमुख मुद्दों को लेकर उन्होंने संसद में प्रमुखता से अपनी बात रखी. साथ ही प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों से भी लगातार मांग उठाती रहीं.
पढ़ें. भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी डीप्टी CM
विद्याधर नगर से उतारा चुनावी मैदान मेंः इस बार हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर दीया कुमारी पर दांव खेला और उन्हें जयपुर की विद्याधर नगर सीट से मैदान में उतारा. इस सीट से दीया कुमारी ने रिकॉर्ड वोट से जीत हासिल कर एक बार फिर सुर्खियां बनाई. उन्होंने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71,368 वोट से शिकस्त दी. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उनकी यह जीत सबसे बड़ी जीत के तौर पर दर्ज हुई है.
नरेंद्र मोदी, राजनाथ और वसुंधरा राजे ने पकड़ा था हाथः जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी ने 10 सितंबर 2013 को औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उन्हें जयपुर में एक रैली के दौरान भाजपा की सदस्यता दिलवाई थी.
-
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास और पार्टी के सम्मानित पर्यवेक्षक गणों की अनुशंसा पर मुझे राजस्थान की नई सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद सौंपने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी,…
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास और पार्टी के सम्मानित पर्यवेक्षक गणों की अनुशंसा पर मुझे राजस्थान की नई सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद सौंपने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी,…
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 12, 2023भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास और पार्टी के सम्मानित पर्यवेक्षक गणों की अनुशंसा पर मुझे राजस्थान की नई सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद सौंपने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी,…
— Diya Kumari (@KumariDiya) December 12, 2023
पढ़ें. वासुदेव देवनानी होंगे राजस्थान विधानसभा स्पीकर, RSS के हैं चहेते
IPU में स्थायी समिति की सदस्य भी बनीःं राजसमंद सांसद रहते दीया कुमारी को संयुक्त राष्ट्र मामलों की ब्यूरो ऑफ इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) की स्थायी समिति की सदस्य भी बनाया गया. आईपीयू एक प्रतिष्ठित वैश्विक संगठन है जो कि राजनीतिक बहुपक्षीय वार्ता के लिए एक स्थायी मंच है. इसका उद्देश्य संजीदा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने के लिए दुनियाभर के सांसदों को एक साथ लाना है. इसने स्थायी मध्यस्थता न्यायालय, राष्ट्र संघ और संयुक्त राष्ट्र सहित अंतरराष्ट्रीय कानून और संस्थानों के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है. यह फ्रांस और यूके की ओर से 1889 में स्थापित किया गया था और इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है.