रांचीः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अनोखे अंदाज में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद दिखीं. वो घोड़े पर सवार होकर विधानसभा पहुंची. इससे पहले भी वो अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में रही हैं. अंबा प्रसाद बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक हैं. हालांकि उन्हें झारखंड विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. जिसके बाद अंबा प्रसाद को घोड़ा बाहर ही छोड़ कर जाना पड़ा.
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्राउड फील कर रही हूं. आज महिला किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. महिलाएं सिर्फ घर के कामों में नहीं बल्कि हरेक क्षेत्र में अपना छाप छोड़ सकती हैं. यही महिला दिवस के मौके पर मैं तमाम राज्य और देश के महिलाओं को संदेश देना चाहती हूं कि खुद को सशक्त और मजबूत बनाना है ताकि बाहर बुलंदी को छू सके.
ये भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष : रोज 16 किमी पैदल चलकर आदिवासी बच्चों को पढ़ातीं हैं मिनी
कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और आज के दिन महिलाओं को गर्व होना चाहिए कि आज महिला हर क्षेत्र में अपना और देश का नाम आगे बढ़ा रही है.