ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होंगे मेगास्टार मिथुन चक्रवर्ती - मिथुन भाजपा में शामिल होंगे

रविवार को कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मेगास्टार मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे. उन्होंने इस संबंध में पहले ही अपनी सहमति दे दी है.

भाजपा में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती
भाजपा में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 9:44 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा जीत हासिल करने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. भाजपा में कई दिग्गज तृणमूल नेता पहले ही शामिल हो चुके हैं. इसी क्रम में रविवार को कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मेगास्टार मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे. उन्होंने इस संबंध में पहले ही अपनी सहमति दे दी है. हालांकि, वह आधिकारिक रूप से अभी केसरिया शिविर में शामिल नहीं होंगे.

हाल ही में, आरएसएस प्रमुख, मोहन भागवत ने मिथुन के साथ एक बैठक की थी. तब से अफवाहें उड़ रही थीं कि वह जल्द ही भगवा खेमे में आ सकते हैं.हालांकि, भाजपा सूत्रों ने कहा कि हालांकि मिथुन ने ब्रिगेड की रैली में उपस्थित होने के लिए अपनी सहमति दी है.

वहीं, भाजपा सूत्रों ने कहा कि भाजपा नेतृत्व उनके साथ नियमित संपर्क बनाए हुए है. राज्य के भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य के अनुसार, उन्हें इस संबंध में कुछ भी पता नहीं है, 'लेकिन अगर मैं मिथुन चक्रवर्ती जैसा व्यक्ति रैली में जाता हूं तो वह व्यक्तिगत रूप से बहुत खुश होंगे,'

बता दें कि विगत 23 फरवरी को निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस वार्ता में चुनाव कार्यक्रम का एलान किया था. इसके मुताबिक इतिहास में संभवत: पहली बार बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्योरा

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं. पिछले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शानदार प्रदर्शन किया था और दो तिहाई बहुमत के साथ ममता बनर्जी दोबारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी थीं.

दिलचस्प है कि भाजपा और तृणमूल विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह कमर कस चुके हैं. बदलते समय के साथ राजनीतिक प्रचार शैली और विशेषताओं में परिवर्तन हुए हैं. पारंपरिक रैलियों और बैठकों के अलावा, ऑनलाइन माध्यम से (साइबर-वॉर) इन दिनों चुनाव अभियान किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भाजपा के 'रथयात्रा' के जवाब में टीएमसी का 'दीदीर दूत', लोगों तक ऐसे बना रहे पहुंच

भाजपा और तृणमूल एक दूसरे के अभियानों के जवाब में अभियान चला रही हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए कि तृणमूल कांग्रेस ने 'दीदीर दूत' नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन शुरू किया है, जिसका उपयोग अभियान रैलियों में भी किया जा रहा है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा जीत हासिल करने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. भाजपा में कई दिग्गज तृणमूल नेता पहले ही शामिल हो चुके हैं. इसी क्रम में रविवार को कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मेगास्टार मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे. उन्होंने इस संबंध में पहले ही अपनी सहमति दे दी है. हालांकि, वह आधिकारिक रूप से अभी केसरिया शिविर में शामिल नहीं होंगे.

हाल ही में, आरएसएस प्रमुख, मोहन भागवत ने मिथुन के साथ एक बैठक की थी. तब से अफवाहें उड़ रही थीं कि वह जल्द ही भगवा खेमे में आ सकते हैं.हालांकि, भाजपा सूत्रों ने कहा कि हालांकि मिथुन ने ब्रिगेड की रैली में उपस्थित होने के लिए अपनी सहमति दी है.

वहीं, भाजपा सूत्रों ने कहा कि भाजपा नेतृत्व उनके साथ नियमित संपर्क बनाए हुए है. राज्य के भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य के अनुसार, उन्हें इस संबंध में कुछ भी पता नहीं है, 'लेकिन अगर मैं मिथुन चक्रवर्ती जैसा व्यक्ति रैली में जाता हूं तो वह व्यक्तिगत रूप से बहुत खुश होंगे,'

बता दें कि विगत 23 फरवरी को निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस वार्ता में चुनाव कार्यक्रम का एलान किया था. इसके मुताबिक इतिहास में संभवत: पहली बार बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्योरा

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं. पिछले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शानदार प्रदर्शन किया था और दो तिहाई बहुमत के साथ ममता बनर्जी दोबारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी थीं.

दिलचस्प है कि भाजपा और तृणमूल विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह कमर कस चुके हैं. बदलते समय के साथ राजनीतिक प्रचार शैली और विशेषताओं में परिवर्तन हुए हैं. पारंपरिक रैलियों और बैठकों के अलावा, ऑनलाइन माध्यम से (साइबर-वॉर) इन दिनों चुनाव अभियान किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भाजपा के 'रथयात्रा' के जवाब में टीएमसी का 'दीदीर दूत', लोगों तक ऐसे बना रहे पहुंच

भाजपा और तृणमूल एक दूसरे के अभियानों के जवाब में अभियान चला रही हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए कि तृणमूल कांग्रेस ने 'दीदीर दूत' नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन शुरू किया है, जिसका उपयोग अभियान रैलियों में भी किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 5, 2021, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.