हैदराबाद : सोशल मीडिया और ड्रग्स का नशा दिनों दिन खतरनाक साबित होता जा रहा है. ड्रग्स का नशा आपसे ऐसे काम करवा सकता है जिसके बारे में आपने कभी सोचा न हो. वहीं लोगों से मिलने और उन्हें जानने के लिए सोशल मीडिया पर पूरा दिन बिताना भी किसी नशे से कम नहीं. इसके घातक परिणाम हो सकते हैं.
कई बार सोशल मीडिया की चमक लोगों के जीवन में अंधेरा कर जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ मलप्पुरम में रहने वाली 14 साल की छात्रा के साथ, जिसका बलात्कार किया गया.
केरल के मलप्पुरम जिले में रहने वाली 14 साल की छात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सात युवकों के साथ दोस्ती की, जिन्होंने उसे ड्रग्स देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में पुलिस ने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य अपराधियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपियों की उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार के लिए सजा) पॉक्सो अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं.
सोशल मीडिया ने समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ने और खुलकर अपने विचारों को अभिव्यक्त करने का अवसर दिया है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आसानी से लोगों को फंसाया जा सकता है.
पढ़ें :- सावधान! गलती से भी न करें क्यूआर कोड स्कैन, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा खाली
कई बार सोशल मीडिया की वजह से लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ता है और सोशल मीडिया पर घटी कुछ घटनाएं जिंदगी भर के जख्म छोड़ जाती है. ऐसे स्थिति से बचने के लिए अनजान लोगों को फ्रेंड मत बनाएं. सोशल मीडिया पर जिन्हें जानते हैं, उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें. साथ ही ऐसे लोगों को फ्रेंड बनाएं जिनके साथ म्यूचुअल फ्रेंड्स की संख्या ज्यादा हो और जिनमें आपको जानने वाले कुछ करीबी लोग भी हों.
प्राइवेसी बनाए रखें. सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी को बनाए रखना जरूरी होता है. इस पर कई तरह के लोग सक्रिय होते हैं, इसलिए फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपनी निजी जानकारियां ज्यादा नहीं डालें.