ETV Bharat / bharat

साइरस मिस्त्री और उनके सह यात्री ने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी, वाहन की रफ्तार तेज थी: पुलिस - road accident preliminary investigation

प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसे के समय टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री और उनके एक सह-यात्री ने सीट बेल्ट नहीं बांधी हुई थी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Mistry and his co-passenger did not fasten seat belts, vehicle was speeding: PoliceEtv Bharat
मिस्त्री और उनके सह यात्री ने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी, वाहन की रफ्तार तेज थी: पुलिसEtv Bharat
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 11:55 AM IST

मुंबई: साइरस मिस्त्री की रविवार को जान लेने वाले सड़क हादसे की प्रारंभिक जांच के अनुसार टाटा संस के पूर्व चेयरमैन मिस्त्री और उनके एक सह-यात्री ने सीट बेल्ट नहीं बांधी हुई थी, वाहन बहुत तेज गति में था और चालक के ‘‘निर्णय की त्रुटि’ के कारण दुर्घटना हुई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. लग्जरी कार की रफ्तार प्रथमदृष्टया तेज थी.

इसने पालघर जिले में चरोटी जांच चौकी को पार करने के बाद केवल नौ मिनट में 20 किमी की दूरी तय की. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की लग्जरी कार मुंबई से सटे पालघर जिले में सूर्या नदी पर बने पुल पर एक 'डिवाइडर' से टकरा गई. उस समय मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. इस हादसे में मिस्त्री और जहांगीर पंडोले नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं जानीमानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले (60) हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.

जहांगीर के भाई डेरियस टाटा समूह के पूर्व स्वतंत्र निदेशक थे, जिन्होंने चेयरमैन पद से मिस्त्री को हटाये जाने का विरोध किया था. यह हादसा दोपहर ढाई बजे हुआ. कार अनाहिता पंडोले चला रही थीं. अधिकारी ने रविवार रात बताया, 'प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज गति और निर्णय की त्रुटि के कारण कार दुर्घटना हुई. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी.'

ये भी पढ़ें- साइरस मिस्त्री की मौत, डॉक्टर ने बताया बिजनेस टाइकून को सिर में लगी थी चोट

उन्होंने कहा, 'चरोटी जांच चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर पालघर पुलिस ने पाया कि कार दोपहर करीब 2.21 बजे चौकी से गुजरी थी और दुर्घटना (मुंबई की दिशा में) 20 किलोमीटर आगे (ढाई बजे) हुई.'

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: साइरस मिस्त्री की रविवार को जान लेने वाले सड़क हादसे की प्रारंभिक जांच के अनुसार टाटा संस के पूर्व चेयरमैन मिस्त्री और उनके एक सह-यात्री ने सीट बेल्ट नहीं बांधी हुई थी, वाहन बहुत तेज गति में था और चालक के ‘‘निर्णय की त्रुटि’ के कारण दुर्घटना हुई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. लग्जरी कार की रफ्तार प्रथमदृष्टया तेज थी.

इसने पालघर जिले में चरोटी जांच चौकी को पार करने के बाद केवल नौ मिनट में 20 किमी की दूरी तय की. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की लग्जरी कार मुंबई से सटे पालघर जिले में सूर्या नदी पर बने पुल पर एक 'डिवाइडर' से टकरा गई. उस समय मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. इस हादसे में मिस्त्री और जहांगीर पंडोले नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं जानीमानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले (60) हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.

जहांगीर के भाई डेरियस टाटा समूह के पूर्व स्वतंत्र निदेशक थे, जिन्होंने चेयरमैन पद से मिस्त्री को हटाये जाने का विरोध किया था. यह हादसा दोपहर ढाई बजे हुआ. कार अनाहिता पंडोले चला रही थीं. अधिकारी ने रविवार रात बताया, 'प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज गति और निर्णय की त्रुटि के कारण कार दुर्घटना हुई. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी.'

ये भी पढ़ें- साइरस मिस्त्री की मौत, डॉक्टर ने बताया बिजनेस टाइकून को सिर में लगी थी चोट

उन्होंने कहा, 'चरोटी जांच चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर पालघर पुलिस ने पाया कि कार दोपहर करीब 2.21 बजे चौकी से गुजरी थी और दुर्घटना (मुंबई की दिशा में) 20 किलोमीटर आगे (ढाई बजे) हुई.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.