अमृतसर : दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के पास बैठक के लिए पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू के अपने क्षेत्र के लोगों ने उनकी तलाश शुरू कर दी है. अमृतसर पूर्व विधानसभा शहर के लोगों ने कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की तलाश में लापता के पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में नवजोत सिद्धू को खोजने पर 50,000 रुपये का इनाम रखा गया है.
सामाजिक कार्यकर्ता अनिल वशिष्ठ (Anil Vashisht) ने बताया सिद्धू के निर्वाचन क्षेत्र में उनके विकास कार्यों की तलाश जारी है. आरोप है कि सिद्धू लंबे समय से अपने निर्वाचन क्षेत्र से गायब हैं.
वशिष्ठ ने कहा कि नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भूल गए हैं कि वह अमृतसर (Amritsar) के पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य करवाना है.
अनिल वशिष्ठ ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले क्षेत्र की जनता से कई वादे किए थे, जो पूरे नहीं हुए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग विकास के लिए तरस रहे हैं, इसलिए वे उन्हें ढूंढ रहे हैं.
अनिल वशिष्ठ ने यह भी कहा कि कोरोना और लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भी नवजोत सिद्धू ने शहर की जनता को आ रही समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. उनका कहना है कि नवजोत सिद्धू को खोजने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : पंजाब कांग्रेस कलह : बैठक का तीसरा दिन, महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा संभव