ETV Bharat / bharat

Agnipath Scheme Protest: उपद्रवियों ने फूंकी पुलिस की जीप, चंदौली में भड़की हिंसा - पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

चंदौली में 'अग्निपथ योजना' का विरोध कर रहे युवाओं ने पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया. थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में उपद्रवियों ने पुलिस की जीप में आग लगा दी. इसके साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया.

उपद्रवियों ने फूंकी पुलिस की जीप
उपद्रवियों ने फूंकी पुलिस की जीप
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 4:04 PM IST

चंदौली: केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के विरोध की लपटें चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र तक पहुंच चुकी हैं. थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में उपद्रवियों ने पुलिस की जीप में आग लगा दी. इसके साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया. अचानक हुई इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई. जहां किसी प्रकार पुलिसकर्मियों ने घरों में छिपकर अपनी जान बचाई.

जानकारी देते संवाददाता.

दरअसल, अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में प्राइवेट जीप से पुलिस गश्त के दौरान दर्जनों युवक इकट्ठा हो गए. पुलिस ने युवकों को इकट्ठा देख उनसे कारण जानने का प्रयास किया. जहां पुलिस और युवकों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. इस बीच युवक आग बबूला होकर पुलिस पर पथराव करने लगे. पथराव से बचने के लिए पुलिस घरों में छिप गए. वहीं, उपद्रवियों ने पुलिस जिस प्राइवेट जीप से गश्त कर रही थी. उसे आग के हवाले कर दिया.

मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में 3 लोगों को हिरासत में लिया. वहीं, आईजी, डीएम और एसपी मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: जौनपुर में 41 उपद्रवी गिरफ्तार, 328 के खिलाफ मुकदमा

चंदौली: केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के विरोध की लपटें चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र तक पहुंच चुकी हैं. थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में उपद्रवियों ने पुलिस की जीप में आग लगा दी. इसके साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया. अचानक हुई इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई. जहां किसी प्रकार पुलिसकर्मियों ने घरों में छिपकर अपनी जान बचाई.

जानकारी देते संवाददाता.

दरअसल, अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में प्राइवेट जीप से पुलिस गश्त के दौरान दर्जनों युवक इकट्ठा हो गए. पुलिस ने युवकों को इकट्ठा देख उनसे कारण जानने का प्रयास किया. जहां पुलिस और युवकों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. इस बीच युवक आग बबूला होकर पुलिस पर पथराव करने लगे. पथराव से बचने के लिए पुलिस घरों में छिप गए. वहीं, उपद्रवियों ने पुलिस जिस प्राइवेट जीप से गश्त कर रही थी. उसे आग के हवाले कर दिया.

मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में 3 लोगों को हिरासत में लिया. वहीं, आईजी, डीएम और एसपी मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: जौनपुर में 41 उपद्रवी गिरफ्तार, 328 के खिलाफ मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.