उदयपुर. जयपुर से उदयपुर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव का मामला सामने आया है. इस पथराव में एसी कोच का एक कांच टूट गया. यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जिसकी सूचना पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को रुकवाया और जांच के बाद आगे के लिए रवाना किया. वहीं, इस घटना के बाद ट्रेन की कोच में बैठे यात्री सहम गए.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन जब राणा प्रताप स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, उससे पहले बदमाशों ने बेड़वास कच्ची बस्ती से खेमपुरा के बीच पथराव कर दिया. इस पथराव में एसी कोच संख्या सी-2 की 21 नंबर की सीट वाली खिड़की का कांच टूट गया. घटना के दौरान सीट पर दो युवक और एक महिला यात्री बैठे हुए थे, जो कि कांच पर पत्थर लगने के बाद सहम गए. वहीं, ट्रेन पर पथराव को लेकर कोच में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई. रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को रुकवा और फिर जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.
इसे भी पढ़ें - Stone Pelting on Vande Bharat : अजमेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, जांच में जुटी RPF
एक दिन पहले वंदे भारत को डिरेल की हुई थी कोशिश - बता दें कि सोमवार को कुछ शरारती तत्वों ने उदयपुर-जयपुर वंदे भारत को डिरेल करने की कोशिश की थी. हालांकि, पायलट की सजगता से बड़ा हादसा टल गया था. रेलवे ने इस संबंध में गंगरार थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.